loading...

बड़ी खबर : वीमेन एम्पावरमेंट के नाम पर एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया Shilpa Shetty,Aksay Kumar, Raj kundra के ऊपर IPC 420,120B,406 के तहत मामला दर्ज पढ़े पूरी रिपोर्ट

Pic: बेस्ट डील टीवी का वीमेन एम्पावरमेंट प्रोग्राम 

Shilpa Shetty,Aksay Kumar and her industrialist husband Ripu Sudan Kundra (aka Raj Kundra) RIPU SUDAN KUNDRA , UDAI KOTHARIDARSHIT INDRAVADAN SHAHVEDANT VIKAS BAALI ,COO Mr.Hari Trivedi, CFO Mr. Satyen saraswat of Best Deal Tv private Ltd (a Mumbai based company). 
 एक तरफ जहा मोदी जी भारत में उधोगो के बढ़ावा देकर पूरी भारतीय जनता को जागरूक और रोजगार दिलाने का दावा कर रहे और इसी दावो को देखकर लोग अपनी मेहनत की कमाई लगाकर छोटे छोटे व्यापार स्टार्ट करते है  वही इन सब एक्ट्रेस  ने मिलकर एक ऑनलाइन टीवी चैनल खोल रखा है  Shilpa Shetty,Aksay Kumar जैसे बड़े नाम को साथ लेकर  एक सोची समझी साजिस के तहत  वेंडर्स को आस्वासन दिया  जाता और वेंडर्स इन बड़े बड़े नाम देखकर उनके विस्वास  में आ जाते है  और वेंडर्स से माल लेकर कस्टमर्स तक पहुचने का दावा करते है इसका सच्च क्या है ये जब पता चला जब एक वेंडर ने हमारे चैनल से हुई बातचीत में बताया। उनका कहना है की ये कंपनी वेंडर्स को ये बोलकर एग्रीमेंट करती है  आपका प्रोडक्ट्स हम हमारे चैनल के द्वारा कस्टमर्स को दिखाकर उन तक पहुचायेंगे और उनसे जो पेमेंट मिलेगा उसमे से हमारा कमिसन लेकर आपका पेमेंट आपको कर  दिया जायेगा लेकिन सच  कुछ और है स्टार्टिंग में वेंडर्स का भरोसा पाने के लिए कुछ टाइम वेंडर्स को पेमेंट करती है और उसके बाद धीरे धीरे  पेमेंट देना बन्द कर  देती है और आगे खुद की प्रोब्लेम्स बताकर वेंडर्स को टाइम देती रहती है और उनका पेमेंट नही करती है और उनका सारा पेमेंट खुद गबन करती रहती है वेंडर्स को ऐसे रूल्स के साथ एग्रीमेंट करवाती है की वेंडर्स कहि का नही रह जाता और सिवाय इनके सामने गिजगिड़ाने के अलावा कोई उपाय नही रहता है वेंडर्स के बार बार फ़ोन करने मेल करने पर कोई जवाब नई दिया जाता है यहाँ  तक की ऑफिस जाने पर उनको गेटबहार  से वापस भेज दिया जाता है और रोज नए नए एड्रेस  चेंज कर  लिए जाते है इनके डायरेक्टर्स के नाम इतने  बड़े है की उनके नाम से १०-१० कम्पनीज चल रही है और इनके नाम से पुलिस भी F.I.R. लेने से आनाकानी करती है और ऐसे में वेंडर्स और कस्टमर्स बैंक से लिए गए लोन भी वापस नई चूका पाते है और एक दिन उनको कर्ज के निचे दबकर अपनी जान देने के अलावा और कोई उपाय नई रह जाता है 

इतने बड़े नाम का सहारा लेकर भारत की जनता और छोटे छोटे वेंडर्स के साथ धोकाधड़ी कर रहे ये एक्टरर्स का क्या होना चाहिए ये अब जनता और कोर्ट को फैसला करना है 

मोदी जी और भारतीय जनता से निवेदन है की सभी मिलकर सपोर्ट  करो और इसको शेयर करो जिससे ये लोग आगे किसी गरीब भारतीय जनता या  व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने से पहले सोचने पर मजबूर हो जाये. 
मोदी  जी और न्यायपालिका से निवेदन है की जिनके साथ अन्याय हुआ है उनको न्याय दिलाया जाये 
जय हिन्द जय भारत 

Source: http://www.khaspost.com/2016/12/Fraud-against-actress-Shilpa-Shetty-Aksay-Kumar-raj-kundra10.html

http://www.khaspost.com/2016/12/Fraud-against-actress-Shilpa-Shetty-Aksay-Kumar-raj-kundra.html









loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: