
आज नोटबंदी को एक महीने से उपर हो गया है लेकिन इस को लेकर लोगो के हंगामे अभी भी बंद नही हुए है और होंगे भी कैसे बात पैसो की है किसी जमीन की थोड़े है जो दोबारा खरीद ली जाए ।
कांग्रेस सरकार नोटबंदी से बहुत परेशान है लगता है मोदी जी ने उनके सपनों पर पानी ही फेर दिया है कांग्रेस दिन-प्रतिदिन रैलियां करते नज़र आ रहे है और इस बार भी हम कांग्रेस की ही बात करने जा रहे है बता दें कि कांग्रेस के कुछ युवा भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यालय के सामने नोटबंदी के विरोध का प्रदर्शन बड़े जोरो-शोरो से कर रहे थे .
इतने में एक बुजुर्ग महिला ऑटो रोककर उन पर चिल्लाने लगी उसने उन्हें सुनाते हुए कहा –” नोटबंदी एक अच्छा काम है मोदी जी ने जो किया वह बिलकुल सही किया और तुम्हारे पास कालाधन है न इसलिए तुम उनके खिलाफ यहाँ प्रदर्शन कर रहे हो “.
इसके आगे उस महिला ने ये भी कहा है कि तुम्हारी सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी भ्रष्टाचार के लिए जेल से जमानत पर बाहर है और तुम लोग उन नेताओं का समर्थन कर रहे हो जोकि देश को लुटते आए है और जो मोदी देश को बदलने की कोशिश कर रहा है तुम उसी के खिलाफ आवाज उठा रहे हो तुम्हे कोई हक नही है उनके खिलाफ बोलने का .
अगर देश का हर नागरिक इस बुज़ुर्ग औरत की तरह सोच रखे तो देश से ये कालाधन और भ्रष्टाचार अभी तक जड से खत्म हो गया होता जो काम युवा नही कर रहे है वो काम ये लोग कर रहे है इस बहादुर महिला को हम सलाम करते है । पोस्ट पढ़कर अगर आपने दिल में देशभक्ति की भावना जागती हो तो शेयर करने में पीछे न रहे .
0 comments: