loading...

पहले सेना फिर FBI और अब CRPF से समस्या, बस इनको अवैध बांग्लादेशियों से समस्या नहीं है


बता दें कि ममता बेनर्जी को सेना के बाद अब सीआरपीएफ के जवानो की तैनाती से भी दिक्कते होने लगी है . बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा और वेस्ट बंगाल में आईटी के छापेमारी के दौरान सीआरपीएफ के जवानो की तैनाती से ऐतराज जताया .
ममता ने अपने पत्र में लिखा की छापेमारी राज्य सरकार को बिना बताये की जा रही है और आगे लिखा कि राज्य में छापे के दौरान आईटी अफसरों की तैनाती में 15 सीआरपीएफ के जवानो की तैनाती गैरकानूनी है .
ममता ने आगे कहा कि राज्य सरकार कि रिक्वेस्ट के बिना सेंट्रल पुलिस फाॅर्स की तैनाती कैसे की जा सकती है . इसलिए यह फैसला वापिस लिया जाना चाहिए . बता दें कि ममता को पहले सेना फिर FBI और अब CRPF सभी से परेशानी रही है और इसकी असली वजह यह है कि ममता नोटबंदी से बौखलाई हुई है और अपनी बौखलाहट में वह किसी न किसी पर निशाना साध रही है .
दरअसल अपने इस रवैये के कारण ममता ने पश्चिम बंगाल को आतंक का गढ़ बना लिया है वहां हो रहे हिन्दुओ पर अत्याचार तो इन्हें दिखाई नही दे रहे बाकि पुरे देश कि समस्या इन्हें दिखाई देती है लेकिन रोते बिलखते हिन्दू नही . इन्हें भारतीय सेना से, हिन्दुओ से ,CRPF के जवानों से तो समस्या है लेकिन उन मुसलमानों से नही जो अवैध तरीके से पश्चिम बंगाल में घुसे हुए है और हिन्दुओ पर अत्याचार कर रहे है .
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments:

Shares
FacebookXWhatsAppSumoMe