ग़ौरतलब हो कि सेना को अपने ख़ुफ़िया सूत्रों से किसी घटना की आशंका मिली थी तो घने कोहरे और भयंकर सर्दी के बावजूद BSF गश्त पर थी । उसी गश्त के दौरान इस पाकिस्तानी को पकड़ा गया है और पकड़े जाने के बाद ये कहने लगा कि मैं तो रिटायर हो चुका हूँ ।
ये पाकिस्तानी जवान भारत की तरफ़ वाली फ़ेनस के पास कुछ कर रहा था तो BSF के जवानों ने इसको हाथ ऊपर करके सरेंडर करने को कहा , जान के डर से इसने तुरंत सरेंडर कर दिया । इससे आगे की सारी पूछताछ की जाएगी और आतंकवादियों के किंही गुप्त षड्यंत्रों का भंडाफोड़ भी इसके द्वारा हो सकता है । वैसे भी इस पाकिस्तानी के पकड़े जाने के बाद ये अनुमान भी लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की साज़िश तो पाकिस्तानियों द्वारा नहीं रची जा रही ।
0 comments: