loading...

एक अनोखी शादी, इस शादी में दूल्हा और दुल्हन थे ऊंट और ऊंटनी

मध्यप्रदेश के शिवपुरी ज़िले के रिनहाई गांव में एक अनोखी शादी का आयोजन किया गया। अनोखी इसलिए कि इस शादी में दूल्हा और दुल्हन थे ऊंट और ऊंटनी। कल्लो ऊंटनी को उसके मालिक नरेश रघुवंशी ने अपनी बेटी की तरह पाला था। चार साल की कल्लो की शादी दूसरे गांव के लक्ष्मण सिंह के ऊंट गोपाल से हुई।


इस शादी में दूर-दूर के गांवों से बड़ी तादाद में लोग आए थे। मेहमानों के लिए शादी में खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी तो ऊंटनी कल्लो को उपहार के तौर पर काफी पैसे भी मिले। कल्लो के मालिक नरेश रघुवंशी ने शादी के लिए बकायदा एक हज़ार कार्ड छापकर शादी का न्यौता दिया था। शादी की रस्म पीपल के पेड़ के फेरे लेकर पूरी की गई।



नरेश रघुवंशी ने बताया, "कल्लो की उम्र चार साल है। जब उसे लेकर आया था तभी सोच लिया था कि ये बड़ी होगी तो इसकी शादी धूमधाम से करूंगा।"
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: