जैसा की एक बार मोदी जी ने कहा था कि अगर एक रास्ता बंद भी हो जाता है तो उसकी जगह कई कई नये रास्ते खुल भी जाते है . बस सही रास्ता पहचानने की देरी है और अब आप नोटबंदी का फैसला ही ले लीजिये उनके नोटबंदी के फैसले का विरोधियो ने कड़ा विरोध किया है और इसे रोकने के लिए पूरी कोशिश भी कर रहे है . #
नोटबंदी के बाद देशवासियों के लिए एक खुशखबरी निकलकर सामने आई है नोटबंदी के बाद बेरोजगारों के लिए जैसे की नौकरियों की अब बाढ़ आने वाली है आपको बता दे कि नौकरियों की ये बहार नई टेक्नोलॉजी के साथ आ रही है . #
v

अब पढिये पूरी खबर विस्तार से ….
जैसा की नोटबंदी के फैसले के बाद देशभर में ई-वॉलेट और डिजिटल पेमेंट्स की डिमांड लगातार बढती जा रही है इसे देखते हुए इन कंपनियों में अब नौकरियों की बाढ़ आ गयी है सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि इन कंपनियों में इस वक्त जबरदस्त तरीके से हायरिंग प्रोसेस भी चल रही है .
इसके साथ पेटीएम्, फ्रीचार्ज और पेयू जैसी शानदार ई वॉलेट जैसी कंपनियो के व्यापार के दौरान नोटबंदी में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया है अपने बिजनेस को लगातार बढ़ते देखकर ये कंपनियां इस वक्त नये और तेज़ लोगो की तलाश कर रहे है कहा जा रहा है कि अभी इन कंपनियो में बंपर भर्तियां चल रही है इसके साथ आपको एक खास बात और भी बता देते है कि आने वाले महीने के लिए इन कंपनियों ने अपने टारगेट भी सेट कर दिए है .
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: