
loading...
आपकी राशि से शुक्र ग्यारहवें कुंभ राशि के शतभिषा नक्षत्र में भ्रमण कर रहा है। वह मैत्री संबंध, दांपत्य जीवन, पारिवारिक संबंधों में शुभ परिणाम देगा। आपकी राशि से छठे में भ्रमण करता हुआ कन्या राशि का गुरू चित्रा नक्षत्र में इस सप्ताह के दौरान आपके कामकाज में वृद्धि कराएगा, तदनुसार मुनाफा कराएगा तथा खर्चों को नियंत्रण में रखेगा। आपकी राशि से आठवें में भ्रमण करता हुआ वृश्चिक राशि का शनि ज्येष्ठा नक्षत्र में होने से आपके कामकाज तथा आर्थिक विषयों में रुकावटें पैदा करेगा। संतान के लिए चिंता उत्पन्न करेगा। पांचवें में स्थित सिंह राशि का राहु प्रणय संबंधों में अनुकूलता प्रदान करेगा। परंतु ग्यारहवें कुंभ का केतु आर्थिक विषयों में रुकावटें पैदा करेगा। इस सप्ताह को देखें तो तारीख 8 मध्यम, तारीख 9, 10 आर्थिक, पारिवारिक रुप से शुभ, तारीख 11, 12 यात्रा तथा तारीख 13, 14 आनंद देगी। इस प्रकार ये प्रगतिकारक है।
वृषभ (Tauras): इस समय के दौरान आपका चंद्र धीमी गति के ग्रह शनि के ठीक सामने से भ्रमण करेगा। इसके कारण तबियत नरम-गरम रहने की संभावना गणेशजी देख रहे हैं। आपकी माता की तबियत बिगड़ेगी अथवा माता से मनमुटाव होने की संभावना भी से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, अपनी उच्च राशि में भ्रमण करने के कारण बहुत तकलीफ नहीं होगी। द्वितीय अर्थात् धन भाव में भ्रमण करने के कारण आर्थिक स्थिति सुधरेगी और परिवार के साथ बढ़िया समय व्यतीत कर सकते हैं। आर्थिक योजना पूर्ण होगी। लोन अथवा उधारवसूली जैसे कार्यों का हल निकलेगा।
पांचवें स्थान में गुरु के भ्रमण के कारण संतान से संबंधित समस्याओं का हल निकलेगा। प्रणय संबंध मध्यम रहेंगे। विद्यार्थीवर्ग का पढ़ाई में मन लगेगा। आपकी याददाश्त और समझने की शक्ति में वृद्धि होगी। परिवार के साथ आप उत्तरायण का आनंद लेंगे। पुराने मित्र -रिश्तेदार के साथ मुलाकात होगी। दान-पुण्य के मार्ग पर आप आगे बढ़ेंगे। आप अपने जीवन में परिवर्तन लाने के लिए मेहनती बनेंगे। आगे बढ़ने के लिए कोई दृढ़ संकल्प लेंगे। खाने-पीने में आपकी रुचि अधिक होगी। मौजमस्ती में भी आप रुचि लेंगे।
मिथुन (Gemini): इस सप्ताह में आपके सुख समृद्धि में वृद्धि होगी। समाज में होने वाले शुभ कार्यों में आप उत्साह से भाग लेंगे। सप्ताह के पहले दिन आपके घर में शुभ अथवा धार्मिक कार्य का आयोजन हो सकता है। विवाह के इच्छुक जातकों को पहले दिन किसी योग्य व्यक्ति के साथ मुलाकात हो सकती है अथवा यदि कहीं बात चलती हो तो वहां से सकारात्मक जवाब आ सकता है। आपकी कुंडली में लाभेश, भाग्येश, कर्मेश तथा सुखेश का शुभ परिवर्तन है। धन स्थान के मालिक का लाभ स्थान से भ्रमण होगा।
नौकरी तथा धंधे में भी प्रगति का योग है। इस समय के दौरान आपके पास पड़ी नगदी का निवेश करने में गड़बड़ हो सकती है, इसलिए सोच-समझ कर तथा विशेषज्ञों का मार्गदर्शन लेकर योजना बनाएं। इस सप्ताह सूर्य राशि बदलेगा। सूर्य मकर राशि में आठवें स्थान में आएगा। अपने ही नक्षत्र में रहेगा। इस समय दान करने से उत्तम फल मिलेगा। तारीख 8 मध्यम फल प्रदान करेगी। तारीख 9 से 13 उत्तम फल प्रदान करेगी। तारीख 14 किसी के साथ वाद-विवाद में न पड़ें, तारीख 15 मध्यम रहेगी। सप्ताह के अंतिम दिनों में आप वाणी के प्रभाव से दूसरों को अच्छी रूप से प्रभावित कर सकेंगे, इसलिए यह समय सेल्स और मार्केटिंग, शिक्षा, कन्सल्टिंग आदि में कार्यरत जातकों के लिए बेहतर रहेगा।
कर्क (Cancer): यह सप्ताह आपके लिए काफी भागदौड़ वाला दिखाई दे रहा है। कार्यक्षेत्र के संबंध में इस सप्ताह आपको घर से दूर लंबी यात्रा करने की भी तैयारी रखनी पड़ेगा। उसके कारण परिवार को पर्याप्त समय न दे सकें ऐसा हो सकता है। आर्थिक विषयों में संभलकर आगे बढ़ना पड़ेगा। तारीख 9 से 11 के बीच कोई न कोई लाभ का काम हो सकता है। आपकी किसी इच्छित काम करने की तैयारी है तो आपको 9 से 11 तारीख में उसके लिए प्रयास करना चाहिए।
यदि आप किसी बिजनस से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह में कोई बढ़िया ऑर्डर मिलेगा अथवा बड़ा करार होने की संभावना रहेगी। आपको बड़ा आर्थिक लाभ मिल सकता है। तारीख 13, 14 के दौरान अचानक कोई खर्च आ सकता है। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आने वाली अड़चनों को दूर कर सकेंगे। प्रतिस्पर्धी अवरोध लाने का विचार बना रहे होंगे तो उनको किसी भी प्रकार से सफलता मिल नहीं सकेगी। आप बिजनस में नई पद्धति अपना सकते हैं अथवा नये क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए भी अनुकूल समय है। नौकरीपेशा लोग भी नये अवसर की तरफ नजर कर सकते हैं। व्यवसाय में विस्तार के लिए आपको नयी दिशा सूझगी।
सिंह (Leo): इस सप्ताह सूर्य - बुध धनु में, मंगल - शुक्र कुंभ में, शनि - वृश्चिक में, गुरू कन्या में, राहु - केतु सिंह - तुला में भ्रमण कर रहे हैं। तारीख 14 को सूर्य मकर में भ्रमण कर रहा है। तारीख 8, 9 जातकों के लिए शुभ दिखाई दे रही है। सरकारी काम में लाभ होगा। कार्य सफल होते महसूस होंगे। यदि कोर्ट - कचहरी में कोई केस चल रहा हो तो उसके परिणाम आपके पक्ष में रहेंगे। पैतृक संपत्ति से संबंधित विवाद हो तो उसका समाधान आने से भी फायदा होगा।
10 - 11 तारीख के दौरान आपकी मन की इच्छा पूरी होगी। महत्वकांक्षाओं की तरफ आगे बढ़ेंगे। मित्रों के साथ घूमने जाने का कार्यक्रम बनेगा। सगे-संबंधियों के यहां जाना हो सकता है और यात्रा करेंगे तो वह भी फलदायी रहेगी। दिन आनंदपूर्वक व्यतीत होंगे। यदि कोई उधार लेना बाकी है तो वो पैसा वापस मिलेगा और कार्यसिद्धि होगी। मित्रों की सहायता से भी नये कार्य सफल होंगे। धंधे में वृद्धि होगी। मान-सम्मान बढ़ेगा। तारीख 12-13 के दौरान बच्चों का ध्यान रखना होगा। ऊपर से गिरने-चोट लगने से अपने को बचाएं। टू-वीलर प्रयोग करते हैं तो दुर्घटना न हो जाए इसका ध्यान रखना होगा। तारीख 14 के दौरान दान-पुण्य करेंगे। धर्म से जुड़े परोपकार करेंगे। उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी। हर प्रकार का सुखद अनुभव होगा। आनंदमय दिन व्यतीत होगा।
कन्या (Virgo): सप्ताह की शुरुआत में लाभेश चंद्र भाग्य स्थान में अपनी उच्च राशि में हैं, इसलिए तारीख 8 और 9 तारीख आपके लिए लाभकारी रहेगी। आर्थिक लाभ होगा, बड़े-बुजुर्गों की ओर से फायदा होगा, धार्मिक स्थल जाने का कार्यक्रम बनेगा। भाई-बहन के साथ संबंधों में वाद-विवाद न हो, इसका ध्यान रखें। माता के साथ संबंधों में आत्मीयता बढ़ेगी। जिन व्यक्तियों के प्रेम-प्रसंग में विघ्न रहे हों, बातचीत न हो रही हो, उनके बीच इस सप्ताह बातचीत होने के योग हैं।
कम्युनिकेशन के आधुनिक गैजट्स द्वारा आप प्रिय व्यक्ति के साथ सतत संपर्क में रह सकेंगे। विवाह के इच्छुक जातकों के लिए भी आशाओं से भरा समय है। अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को इस सप्ताह थोड़ा अधिक ध्यान देना पड़ेगा। तारीख 12, 13, 14 आपके लिए उत्तम रहेगा। इस समय आप मनोकामना पूर्ण कर सकेंगे। मित्रों के साथ यात्राएं करके मानसिक तरोताजगी प्राप्त कर सकते हैं। सप्ताह के अंतिम चरण में बड़े-बुजुर्गों की ओर से फायदा होगा। स्वादिष्ट भोजन आनंद उठा सकेंगे। स्वास्थ्य सुधार की तरफ रहेगा। इस सप्ताह का अंत आपके लिए बड़ा खुशहाल रहेगी।
तुला (Libra): सप्ताह के प्रथम दिन चंद्र के आपकी राशि से सातवें भाव और केतु के नक्षत्र में होने से आपके मन में नवीन विचारों का स्फुटन होगा। उन पर अमल करने के लिए अनुकूल स्थिति निर्मित होगी। इस समय भागीदारी अथवा नये करार करने के लिए अनुकूल चरण है। हालांकि, पहले दिन ही चंद्र के राशि बदलकर अष्टम स्थान में आने से पिताजी के साथ थोड़ा वैचारिक मतभेद बना रहेगा। शुक्र के नक्षत्र में चंद्र के आने से ससुराल पक्ष की तरफ से किसी उत्तम समाचार की आशा रख सकते हैं। जीवनसाथी से आपको आर्थिक लाभ मिलने की संभावना रहेगी।
घूमने-फिरने जाने का कार्यक्रम बनेगा। परिवार के साथ बाहर खाने जाने का अथवा छोटी-मोटी पार्टी का आनंद आनंद उठाने का अवसर मिलेगा। वृषभ राशि के चंद्र के शनि महाराज की दृष्टि में होने से मन आपका निराश रहेगा। सप्ताह के मध्य में यानी कि 10 तारीख को आपके भाग्य स्थान में सूर्य के नक्षत्र में चंद्र के आने से सरकारी कामकाज में लाभ होने की संभावना है। इस समय व्यवसायिक विषयों में आपका खर्च बढ़ेगा। किसी मित्र अथवा भाई बहन की तरफ से आकस्मिक लाभ होने की संभावना बन रही है। सप्ताह के उत्तरार्ध में सामाजिक और दांपत्यजीवन में उत्तम भावनाओं का आदान-प्रदान बना रहेगा।
वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह की शुरुआत की अपेक्षा आपके सप्ताह का अंत हर समस्या का समाधान लाने वाला सिद्ध होगा। आपकी राशि से ग्यारहवें स्थान में चल रहे गुरू का भ्रमण कष्टदायक समय से आपको राहत दिलाएगा। बड़े भाई-बहन और बड़े-बुजुर्गों का सहयोग व प्रेम मिलेगा। उनकी तरफ से और भी अनेक आर्थिक लाभ और आकस्मिक धनलाभ होंगे। दूर स्थान के कामकाज से जुड़े जातकों को इस समय उत्तम लाभ मिल सकता है। धन संग्रह के प्रयास कारगर सिद्ध होंगे।
आपकी जन्म की राशि चौथे में केतु और दसवें में राहु का भ्रमण चल रहा है जो आप व आपके माता-पिता के लिए मानसिक, शारीरिक रूप से कष्टदायक रहेगा। घर में असंतोष बढ़ने से किसी चरण में अशांति का माहौल उत्पन्न हो सकता है। दसवें भाव में राहु का भ्रमण आपको शत्रुओं पर विजय तथा काम-धंधे में सफलता प्राप्त कराने में मदद करेगा। कमीशन, दलाली के धंधे में आमदनी के बहुत बढ़िया होने के योग हैं। कुल मिलाकर, इस सप्ताह की शुरुआत की अपेक्षा अंत का समय बहुत बढ़िया गुजरेगा। आर्थिक सुदृढ़ता वाले लोगों के लिए धनलाभ वाला सप्ताह रहेगा।
धनु (Sagittarius): शुरुआत में विद्यार्थी जातकों की शिक्षा में एकाग्रता बनी रहेगी। सफलता के नये शिखर चढ़ने और नयी उड़ान भरने के लिए मन उत्साहित रहेगा। हालांकि, फिर भी थोड़ी समझदारी और सोचविचार करके आगे बढ़ने की सलाह है। सप्ताह के मध्य भाग में आप में थोड़ी चिंता, अरुचि और अनिद्रा का संकेत मिल रहा है। आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए थोड़ा विचारपूर्वक खर्च करने की सलाह है। आपकी आमदनी सीमित रहेगी और अप्रत्याशित खर्च आ सकता है।
नौकरी और धंधे- व्यवसाय में काम का बोझा अधिक रहेगा। आप काम के अनुसार फल प्राप्त करेंगे, परंतु साथ ही साथ प्रफेशनल खर्च अथवा निवेश करेंगे जिससे सप्ताह के अंत में हाथ में नगदी कम रहेगी। प्रणय संबंधों मधुर बने रहेंगे और विपरीत लिंग वाले व्यक्तियों के प्रति आकर्षण बढ़ता महसूस होगा। मामा-मौसी, मित्र मंडली और संबंधों में भावनाए प्रधान रहेंगी। भाग्य एक कदम पीछे रह गया हो ऐसा भी अनुभव होगा। विदेश में बसे, स्वजनों के साथ संबंधों में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। सार्वजनिक जीवन में आप सक्रिय रहेंगे और समाज सेवा का भाव भी मन में उत्पन्न होगा।
मकर (Capricorn): इस समय के दौरान विद्यार्थी वर्ग प्रेम में पड़ सकता है। भाग्यक्षेत्र में अवरोध आएगा। 8 तारीख को चंद्र के केन्द्र में होने से आपका दिन अत्यधिक उत्तम रहेगा। इस समय पैसे की लेनदेन कम करें, क्योंकि पैसे की भूल पड़ने की संभावना बन रही है। 9, 10 तारीख को संतान के लिए समस्या खड़ी होगी। धन क्षेत्र में केतु के होने से पैसे की लेनदेन मत करें। 10 तारीख को बुध मार्गी होगा। स्वतंत्र व्यवसाय करने वाले जातक सावधान रहें। इस समय लाभ कम होगा।
जरा-सी भूल के कारण धन हानि होगी। दांपत्यजीवन में थोड़ी अशांति बनी रहेगी। 11 तारीख को चंद्र परिवर्तन करके मिथुन राशि में आएगा, जिससे सर्दी, कफ, खांसी, पानी भर जाने संबंधी रोग होंगे। इस समय के दौरान आप गर्म पानी से स्नान करें। अपने स्वास्थ्य की संभाल रखें। 14 तारीख को सूर्य का भ्रमण मकर राशि में होगा। लग्न पर सूर्य होने से आपके गुस्से में वृद्धि होगी। नौकरी के कारण बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा। इस सप्ताह के दौरान विद्यार्थी तथा विशेषकर बिजनस करने वाले जातकों को विशेष ध्यान रखना होगा। विद्यार्थी जातक को इस समय पढ़ाई में एकाग्रता रखना आवश्यक हो सकता है।
कुंभ (Aquarius): तारीख 8 के दिन आकस्मिक धनलाभ होगा। घर में धार्मिक क्रिया होगी। जरूरत के अनुसार पैसे की व्यवस्था होगी, धार्मिक या विदेश यात्रा होगी। विदेश जाने से मन में संतोष रहेगा। सरकारी नौकरी मिलेगी और अवार्ड प्राप्त होंगे। पुत्र संबंधी चिंता कम होगी। सप्ताह के आरंभ में मंगल-केतु-शुक्र कुंभ राशि और शनि महाराज वृश्चिक राशि में है। धनु राशि में सूर्य, बुध तथा कन्या राशि में गुरू महाराज विराजमान है।
तारीख 9 और 10 के दौरान व्यक्ति की मानसिक स्थिति में परिवर्तन आएगा। नए प्रेम संबंध बनेंगे और पुराने टूटेंगे भी। मन में अशांति रहेगी। एक प्रकार की तृष्णा घेरे रखेगी। भागीदारी में असंतोष रहेगा। पत्नी में मतभेद रहेगा। तारीख 13 और 14 के दौरान छठे भाव में चंद्र के होने से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और दिन लाभदायी बीतेगा। परिवार के साथ आनंदपूर्वक दिन व्यतीत होता महसूस होगा। घर के लिए कोई नई वस्तु खरीद सकेंगे, जिसके कारण खर्च भी बढ़ेगा। कुल मिलाकर उत्तम दिन रहेगा। आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्य की कद्र करेंगे।
मीन (Pisces): इस सप्ताह सूर्य राशि बदलकर मकर राशि में आने से लाभ स्थान में आ रहा है। अर्थात सप्ताह के अंत भाग में लाभदायी रहेगा। लाभ प्रदान करने वाला होगा। सप्ताह की शुरुआत में तारीख 8 के दौरान आपके परिवार में विवाद होने की संभावना बन रही है। मानसिक असंतोष रहेगा। विफलता प्राप्त कराएगा। तारीख 9, 10 के दौरान आपके मन की प्रसन्नता बढ़ेगी तथा धन, वस्त्र आदि का सुख प्राप्त कराएगा। शत्रु पर विजय मिलेगी। प्रेमीजनों का सहवास होगा। आपके किसी मुश्किल काम में भाई - बंधुओं की तरफ से लाभ प्राप्त होगा। भाग्यवृद्धि भी होंगे।
समाज में आपकी लोकप्रियता भी बढ़ेगी। लोग आपके काम की कद्र करेगा। तारीख 11, 12 के दौरान आपको परिवारजनों के साथ मनमुटाव के प्रसंग बनेंगे। मंन चंचल और दुविधा में रहेगा। छाती के दर्द की आशंका है। भोजन और नींद में अनियमितता रहेगी। स्त्री और पानी से भी खतरा रहेगा। मानहानि होगी। तारीख 13, 14 के दौरान कार्य में विफलता, प्रवास में विघ्न तथा दुर्घटना की संभावना बन रही है। कार्य में असफलता मिलेगी। मन अशांत रहेगा। इस समय विशेष रूप से पेट में दर्द होने की संभावना होने से खानपान की आदत में सावधानी रखनी पड़ेगी। स्वास्थ्य की विशेष सावधानी रखने की सलाह गणेशजी दे रहे हैं। इस सप्ताह बुध का मार्गी होना आपके लिए शुभ रहेगा
0 comments: