स्प्लिट एंड्स बालों का सबसे बड़ा दुश्मन होता है इसके कारण बालों की ग्रोथ जहां रूक जाती है वहीं ये बालों की दिशा को घूमाने का काम करते है इनको सिंपल भाषा में दो मुंहे बाल कहा जाता है। जिसके कारण बाल अंदर से कमोजर और डिहाइड्रेट रहते हैं। जिसकी वजह से बालों का आखिरी छोर यानि की उसके एंड्स डैमेज हो जाते हैं जिसके कारण लंबे और घने बाल पाना काफी मुश्किल हो जाता है।
# नेचुरल ऑयल: लड़की जानती है की बाल धोने के पहले दिन बाल अच्छे नहीं लगते है लेकिन उनको धोने का असर दूसरे दिन बड़ा कमाल दिखाता है। क्योंकि बाल धोने के दूसरे दिन स्कैल्प से नेचुरल ऑयल निकलता है।
0 comments: