बहुत सी महिलाओं को लिक्विड लाइनर लगाना काफी बड़ा काम लगता है, क्योंकि इसे कुशलता से करने ले लिए इसमें माहिर होना जरूरी है। किसी मेकअप आर्टिस्ट को किसी महिला की आंखों में आई लाइनर लगाता देखकर हैरानी होती है कि कैसे कोई लाइनर से आंखों को इतना सुन्दर दिखा सकता है।
ऐसे लगाएं लिक्विड आईलाइनर:
# सही एप्लीकेटर चुनें: मेकअप आर्टिस्ट्स हमेशा इस काम के लिए छोटे एंगल ब्रश को इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। अगर आप अपने पुराने एप्लीकेटर के साथ कम्फर्टेबल हैं तो इसे ना बदलें।
0 comments: