टेलीविज़न की कलाकार शमा सिकंदर सोशल मीडिया पर छाई हुई है शमा ने इंस्टाग्राम पर अपनी काफी बोल्ड फोटो शेयर की है और उनकी यह फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है|
शमा ने यह फोटो केप टाउन से शेयर की है क्योकि इन दिनों शमा ईस्ट अफ्रीकी पोर्ट सिटी में है और वहां पर नए साल की छुट्टियां मना रही है लेकिन ऐसा पहली बार नही है स्टार्स कई बार सोशल मीडिया में बने रहने के लिए ऐसी फोटो शेयर करते रहते है|
शमा ने यह पहली बार नही किया है इससे पहले भी उन्होंने पिछले साल भी ऐसी कई फोटो शेयर की थी और उन्होंने डिप्रेशन की समस्या बायपोलर डिसऑर्डर के बारे में खुलकर बात की थी.

शमा सिकंदर टेलीविज़न के शो “यह मेरी लाइफ है” से सभी के दिल जीत लिया और शमा ने कई टेलीविज़न शो में काम किया है जिनमे ‘बाल वीर’, ‘सेवन’, ‘मन में है विश्वास’ उन्होंने मराठी, बॉलीवुड की फिल्म में छोटे किरदार किये है शमा ने एक बार फिर से अपनी हॉट फोटो शेयर कर सब का ध्यान अपनी तरफ खीच लिया है
शमा ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि केप टाउन में आकर बच्चों जैसी हो गई हैं और यह एक कमाल की जगह है और यहां पर कितना अच्छा नजारा है|

और उन्होंने लिखा है कि हमे खूबसूरत पलों का इन्तजार नही करना चाहिए और हमें अपने आप को खूबसूरत बनाना चाहिए.
0 comments: