टेलीविज़न के धारावाहिक शो “देवों के देव – महादेव” में पार्वती का किरदार करने वाली सोनारिका भदौरिया ने अब बार फिर से सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर की है उनकी फोटो को लेकर लोग उन पर निशाना साधा रहे है
इस शो को 2011 में शुरू किया गया था और इसमें सोनारिका के अलावा मोहित रैना जो शिव के किरदार में थे लेकिन अब यह शो बंद हो गया है और अब एक बार फिर से सोनारिका ने अपनी नई फोटो शेयर की है जिसमे वह समुंद्र में बिकनी पहन कर नहाते दिख रही है
इन फोटो में सोनारिका काफी सुन्दर लग रही है लेकिन एक बार फिर से उनके ऊपर सोशल मीडिया में कमेंट किये जा रहे और लोग कह रहे है कि जो पार्वती का किरदार कर सकती है वो ऐसी फोटो को लोगो को कैसे शेयर कर सकती है
यह पहली बार नही है इससे पहले भी सोनारिका ने पिछले साल भी अपनी बिकनी वाली फोटो शेयर की थी और उस समय भी उन पर काफी कमेंट किये गये थे वैसे सोनारिका ने “देवो के देव महादेव” में 2 साल पहले काम किया था

सोनारिका ने तमिल और तेलगु फिल्म इंडस्ट्रीज में भी कई फिल्मों में काम किया है, सोनारिका की इस साल तमिल में आने वाली फिल्म “इंद्रजीत” है जिसमे उनके साथ गौतम कार्तिक है यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है और उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म “सांसें” में भी काम किया है जिसमे उनके साथ रजनीश दुग्गल थे और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नही कर पाई थी
0 comments: