loading...

ऐसे होगी ब्रेस्ट के बालों की छुट्टी…

हर महिला चाहती है कि उसे सुंदर कहकर संबोधित किया जाए जिसके लिए वे कई सारे सौंदर्य उत्पादों का इस्तेमाल करती हैं। महिलाओं के शरीर के कुछ हिस्से होते हैं जो उन्हें पुरुषों से अलग बनाते हैं और पुरुषों के आकर्षण का कारण भी बनते हैं। इस हिस्से अर्थात ब्रेस्ट को सुडौल व सुंदर बनाने के लिए महिलाएं कई सारे उपाय करती हैं। लेकिन ब्रेस्ट को केवल सुडौल बनाना ही काफी नहीं है। ब्रेस्ट के बालों को साफ करना भी जरूरी है खासकर निप्पल के आसपास के बाल।
Source
loading...
शरीर के कई हिस्सों के बालों को हम आसानी से निकाल सकते हैं, पर बॉडी के कई पार्ट्स ऐसे होते हैं जंहा बाल देखकर बहुत अजीब लगता है l इसके साथ ही हमें सारा दिन उन अनचाहे बालों को लेकर इरीटेशन होती रहती है l कई बार रोमांस के वक़्त पार्टनर के मुंह में बालों के आ जाने से काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ जाती है और उस वक़्त ये बाल प्यार में दिवार से लगते हैं l
दरअसल किशोरावस्था में जब लड़कियों के स्तन का विकास होता है तो उसके साथ उस पर कुछ बाल भी उग आते हैं। लड़कियां इसे लेकर कई बार असमंजस में पड़ जाती हैं, डर जाती हैं और चिंता में पड़ जाती है। लेकिन यह बेहद सामान्य है। लगभग सभी लड़कियों के स्तनों के बीच, निप्पल पर या उसके आस पास बहुत हल्के एक दो बाल उग आते हैं। ये बाल घुंघराले भी हो सकते हैं। ऐसा शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव की वजह से होता है। आप खुद ही सोचिए सुडौल ब्रेस्ट में बाल होंगे तो कैसे लगेंगे? इसलिए अगर आपके ब्रेस्ट में बाल है तो उन्हें इन प्राकृति तरीकों से हटाएं और सुंदर व सुडौल ब्रेस्ट पाएं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: