loading...

ये हैं हमारे नेता जो नेतागिरी में तो आगे हैं लेकिन पढ़ाई के मामले में….


जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में राजनीति करने के लिए आपको पढ़ने-लिखने की कोई जरुरत नहीं है. राजनीति करने के लिए आपको डिग्री की कोई जरूरत नहीं है. ये बात तो सबको मालूम है लेकिन फिर भी हमारे देश के नेता कभी दिखावा करने से बाज नहीं आते हैं. हर वक़्त जनता के सामने झूठ का पुलिंदा बांधते रहते हैं.11_03_2016-tejpratap_s
हमारे देश में ऐसे कई नेता हैं जो अपने झूठ में खुद ही फंस जाते हैं. इस सूची में सबसे ऊपर आते हैं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव. यादव जी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री हैं. अगर हम इनकी शिक्षा की बात करें तो ये 12वीं भी पास नहीं हैं. इन्होंने स्कूल में ही पढ़ाई लिखाई से तौबा कर लिया था. सोचने वाली बात ये है कि जब स्वास्थ्य मंत्री इतने पढ़े लिखे हैं तो वे मंत्रालय से जुड़े फैसले किस आधार पर लेते होंगे. वो दिन तो आपको याद ही होगा जब तेज प्रताप यादव ने शपथ लेते समय दो-दो बार गलतियां की थी. जब यादव जी ने अपेक्षित को उपेक्षित पढ़ा था तो राज्यपाल ने उन्हें दोबारा से शपथ पत्र पढ़ने को कहा था.12_09_2016-tej_pratap_s
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: