फेसबुक पर एक से बढ़कर एक महारथी हैं, जिनकी पोस्ट्स पढ़-पढ़ कर लोग हँसते-हँसते पागल हुए जाते हैं. पिछली कुछ पोस्ट्स में हम आपको ऐसे ही कई महान फेसबुकियों से मिलवा चुके हैं. लेकिन दुनिया में, खासकर हमारे देश में इनकी कोई कमी नहीं है. मिलिए कुछ और मजेदार फेसबुकियों से – 1. जो टॉयलेट में भी फेसबुक चलाना ना छोड़े, उसे तो जुकरबर्ग को इनाम देना ही चाहिए
0 comments: