हरिद्वार (11 अप्रैल): उत्तराखंड के हरिद्वार में एक डॉक्टर की चप्पलों से पिटाई की तस्वीर सामने आई है। मामला हरिद्वार के जिला अस्पताल का है, जो महिला डॉक्टर को चप्पलों से पीट रही है वो एक इंटर्न नर्स है और जिस डॉक्टर की धुनाई हो रही है वो है डॉ एनके पालीवाल।
दरअसल ये पूरी घटना रविवार शाम की है। जिला अस्पताल में इंटर्न नर्स ने जल्दी घर जाने की बात कही तो उसकी अपनी साथी नर्स से कहासुनी हो गई। इसी दौरान नशे की हालत में डॉक्टर एनके पालीवाल वहां पहुंच गया और इंटर्न नर्स से उलझ गया।
दोनों ने बीच काफी कहासुनी हुई और फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई। जिसके बाद नर्स ने चप्पल निकालकर डॉक्टर की धुनाई कर दी। डॉक्टर ने भी नर्स को थप्पड़ मारे। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पूरे मामले में सीएमएस डॉ आरती ढोंडियाल ने कार्रवाई की बात कही है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: