लखनऊ (11 अप्रैल): यूपी की योगी सरकार एक के बाद एक बड़े फैसले लेने में लगी हुई है। प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की दूसरी की मीटिंग में किसानों को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। बीजेपी नेता और प्रदेश सरकार में बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बैठक में हुए फैसलों के बारे में मीडिया को बताया।
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकता गरीबों और किसानों को राहत देना है। इसी के साथ उन्होंने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके दावे बस किताबों तक सीमित थे, जबकि हमारी सरकार काम करने में विश्वास रखती है।
ये हैं अहम फैसले:
- गन्ना किसानों का पिछला भुगतान 120 दिन में किया जाएगा।
- किसानों के वर्तमान गन्ने का भुगतान 14 दिनों के अंदर होगा।
- 487 रुपए प्रति क्विंटल आलू खरीदेगी सरकार।
- किसानों से 1 लाख मिट्रिक टन आलू खरीदेंगे।
- गन्ना किसानों को भुगतान में कोताही करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई।
- तहसील मुख्यालयों को 20 घंटे बिजली मिलेगी।
- जिला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली मिलेगी।
- बुंदेलखंड को 20 घंटे बिजली मिलेगी।
- पूरे राज्या में 24 घंटे बिजली पर काम जारी। अक्टूबर 2018 तक हर जगह 24 घंटे बिजली मिलेगी।
- बिजली सप्लाई में अधिकारियों ने लापरवाही बरती तो कड़ी कार्रवाई होगी।
- ग्रामीण मुख्यालयों को 18 घंटे बिजली मिलेगी।
- शक्ति पीठों को 24 घंटे बिजली मिलेगी।
- 24 घंटे में बदले जाएंगे शहरों के ट्रांसफॉर्मर।
- ट्यूबवेल से जुड़े ट्रांसफॉर्मर तुरंत बदले जाएंगे।
- किसानों के नलकूपों से जुड़े ट्रांसफॉर्मर 48 घंटे में बदले जाएंगे।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: