नई दिल्ली (11 अप्रैल): पाकिस्तान ने अपने और अफगानिस्तान के रिश्ते खराब करने में लिए भारत पर आरोप लगाया, जिसका उसे करारा जवाब मिला। अफगानिस्तान ने भारत पर लगाए गए पाकिस्तान के आरोपों को आधारहीन बताते हुए कहा है कि भारत को लेकर पाकिस्तान गलतफहमी का शिकार है।
स्थानीय खम्मा प्रेस के मुताबिक, अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल दवलत वजीरी ने कहा कि भारत की अफगानिस्तान के अंदर कोई सैन्य भूमिका नहीं है और वह केवल अफगान सैनिकों को प्रशिक्षण दे रहा है। वजीरी ने कहा कि ट्रेनिंग देने के साथ ही भारत अफगान सैनिकों को आगे पढ़ाई जारी रखने के मौके भी उपलब्ध करा रहा है। पाकिस्तान द्वारा भारत की भूमिका पर सवाल उठाना गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान का यह कहना कि भारत अफगानिस्तान में उसके खिलाफ माहौल भड़का रहा है, गलतफहमी है।
पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने दावा किया था कि काबुल और इस्लामाबाद के बीच की कड़वाहट के पीछे भारत का हाथ है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि भारत अफगानिस्तान को प्रभावित कर रहा है और इसी कारण काबुल और इस्लामाबाद के आपसी रिश्ते बिगड़ रहे हैं।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: