loading...

सेंचुरी का है टारगेट! एक ऐसा शख्श जिसने की अब तक 17 शादिया...


यू.ए.ई. के रहने वाले दाद मुहम्मद मुराद अब्दुल रहमान वो शख्स है जो 17 शादियां कर चुका है और फिलहाल 96 बच्चों का पिता है। दाद मुहम्मद सिर्फ इतने से ही खुश नहीं है उसका कहना है कि उसे जल्द ही बच्चों की सेंचुरी पूरी करनी है। दाद 70 साल का है और उसने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए बाकयदा 2015 का लक्ष्य भी रखा था हालांकि उसका टार्गेट अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।

ख़बरों के मुताबिक दाद अब सिर्फ अपनी बच्चों की सेंचुरी से सिर्फ 4 कदम दूर रह गया है। दाद के मुताबिक वो अपनी सेंचुरी से सिर्फ दो ही कदम दूर होता अगर अगर उनके दो बेटों की मौत न हो गई होती। बता दें कि दाद के बेटे फरीद अब्दुल रहमान मुराद की बीते मई महीने में मौत हो गई थी। अब से चौंकाने वाली बात है कि दाद अब तक 17 शादियां कर चुका है और सिर्फ 4 को छोड़कर उसने बाकी सबको तलाक़ दे दिया है।

दाद का कहना है कि यू.ए.ई. में कानूनन सिर्फ 4 शादियां ही की जा सकतीं है इसी के चलते मजबूरी में उसे ऐसा करना पड़ा है। दाद के सबसे बेटे की उम्र 50 साल जबकि सबसे छोटे बच्चे जो कि एक लड़की है की उम्र सिर्फ 16 महीने है। दाद के पिता मुराद अब्दुल रहमान ने भी करीब 110 साल जीने के बाद दुनिया को अलविदा कहा था।

दाद के पिता भी 27 बच्चों के पिता थे। दाद का कहना है कि 100 बच्चे पैदा करने के लिए उसे अगर और शादियां करनी पड़ी तो वो इसके लिए भी एकदम तैयार है। दाद बताते हैं कि उन्हें ईद पर सिर्फ ईदी देने के लिए करीब 60 हज़ार रियाल खर्च करने पड़ जाते हैं। दाद ने 100 बच्चों के इस लक्ष्य को 2018 तक पूरा करने का टार्गेट रखा है।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: