loading...

रिश्‍तों को तार-तार करने वाली हरकत मना करने के बाद भी नहीं मानती थी चाची जबर्दस्‍ती कमरे में करती थी ऐसा काम...


नई दिल्ली। वैसे हम हमारे देश में रिश्‍तों को सबसे ज्‍यादा महत्‍व देते है। ले‍किन कुछ लोग ऐसी गिरी हुई हरकत कर देते हैं कि रिश्‍तों पर से विश्‍वास उठ जाता है। और उनकी मर्यादा तार-तार हो जाती है।

ये मामला है तमिलनाडु के नागपट्टनम का वह से एक ऐसी ही एक खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने ही भतीजे से साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

जबर्दस्‍ती कर बनाती थी संबंध 
लड़का 10वीं क्लास में पढ़ने वाले एक लड़के ने अपनी बुआ पर उसे संबंध के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि बुआ ने जबरन कई बार संबंध बनाए। लड़का हमेसा मना करता था पर बुआ लड़के की बात कभी सुनती ही नहीं थी आखिर लड़के की पुलिस से शिकायत पर 21 साल की इस आरोपी महिला के खिलाफ बच्चों को यौन अपराधों से संरक्षण देने वाले कानून के तहत मामला दर्ज किया है।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments:

Shares
FacebookXWhatsAppSumoMe