loading...

अद्बुद घटना यहा पेड़ बने इंसान को पुलिस ने किया गिरफ्तार....


नई दिल्ली।  अमेरिका में एक आदमी को इसलिए गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह पेड़ बनकर ट्रैफिक में बाधा डाल रहा था. हालांकि उसने किया बस इतना था कि पेड़ की टहनियां ओढ़कर सड़क पार की थी.

Business-Mann (Fotolia/cristovao31)


मेन प्रांत के एशर वुडवर्थ को बाद में रिहा कर दिया गया. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो वह पांच सड़कें पार कर चुके थे. पुलिस ने वुडवर्थ को चेतावनी भी दी कि ऐसा मत करो लेकिन तब वुडवर्थ एकदम पेड़ के ही अंदाज में हर चीज को नजरअंदाज करते रहे. फिर पुलिस ने टहनियां हटाईं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आप भी देखिए, वीडियो...

वुडवर्थ ने ऐसा क्यों किया, इस बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि वह मेडिटेशन कर रहे थे. वह पोर्टलैंड में एक कलाकार हैं. उन्होंने कहा कि वह एक तरह का अभ्यास कर रहे थे जिसमें वह लोगों को हैरान कर देना चाहते थे और उन्हें कुछ ऐसा देना चाहते थे जिसे वह सोच ही नहीं सकते. अब दुनिया उन्हें 'ट्री गाई' कह रही है.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: