इंग्लैंड में रहने वाली 43 वर्षीय रेखा ने पड़ोसी व कोर्ट से परेशान होकर अपना 2.5 लाख पाउंड (करीब 2.20 करोड़ रूपए) का घर महज 2 पाउंड (करीब 170 रूपए) में एक प्राइवेट फर्म को बेच दिया। लेकिन रेखा यह घर छोड़ना नहीं चाहती थी। इसलिए उसी फर्म से बेचे हुए घर को 10 साल के लिए किराए पर भी ले लिया।
मामला इंग्लैंड के डर्बीशायर का है, जहां रेखा नाम की महिला का घर था, ये इंग्लैंड के ग्लोसोप्डेल कम्यूनिटी कॉलेज में मैथ्स की टीचर हैं। रेखा ने बताया, “मैने 2010 में ये घर करीब 1.38 करोड़ रूपए में खरीदा था। ये घर 1719 में बना था, इसे बनें तकरीबन 300 साल हो गए हैं। इसे ड्रीम होम में बदलने के लिए मैनें करीब 25 लाख रूपए खर्च किए लेकिन घर के रेनोवेशन के दौरान मेरी पड़ोसी फ्रैंसेस ब्रेरले के घर की 12 टाइल्स टूट गईं। उसने मुझ पर केस कर दिया। साल 2014 में कोर्ट के आदेश पर मैंने फ्रैंसेस को करीब 7 लाख रूपए का हर्जाना भी दिया। लेकिन उसने मुझे पर अपने इंश्योरर के माध्यम से फिर केस कर दिया और मुझसे भरपाई के 64 लाख रूपए और मांगे।”
रेखा ने आगे कहा, “हैरानी की बात तो यह है कि कोर्ट ने भी उसकी यह अपील मान ली। मैंने कोर्ट को बताया की मैं हर्जाना भर चुकी हूं। लेकिन कोर्ट में मेरी एक नहीं सुनी गई। मैं ब्रेरले को 64 लाख देने के लिए भी मान गई। बस इतना कहा कि ये पैसे में इंस्टॉलमेंट्स में दूंगी। लेकिन वे नहीं माने। फिर मुझे लगा कि अगर मैंने यह पैसे दे दिए तो रंगदारी व दादागिरी जैसी चीजों को बढ़ावा दूंगी। पैसे नहीं दिए तो कोर्ट ने ओनर होने के कारण मुझे घर से निकालने का आदेश दे दिया। जून 2016 में पुलिस ने मुझे घर से निकाल दिया। फिर मैंने घर बेचने का फैसला किया। अभी उस घर की कीमत करीब 2.20 करोड़ रुपए है। खरीददार नहीं मिला तो मैंने इसे 170 रुपए में ही बेच दिया।”
रेखा ने बताया कि वह घर पर ताला नहीं देखना नहीं चांहती थी, ना ही किसी ओर का यहां रहना उन्हें मंजूर था। इसलिए खुद ही घर को किराए पर ले लिया।
रेखा के अनुसार, “लोग मुझे पागल कह रहे हैं। लेकिन मैं उन्हें समझा नहीं सकती कि मेरे लिए ये लड़ाई पैसों की नहीं, सही और गलत की है। मैं सैकड़ों बच्चों को पढ़ाती हूं। आज अगर खुद गलत के खिलाफ खड़ी नहीं होंगी तो उन्हें सही राह पर चलने की सीख कैसे दूंगी।”
रेखा के घर बेचने की बात बीते शनिवार कोर्ट के सामने आई। कोर्ट को बताया गया कि घर की बिक्री पूरी प्रक्रिया के तहत हुई है और ये लैंड रजिस्ट्री के ऑफिशियल रिकॉर्ड में भी है। रेखा ने अब कोर्ट में पुराने आदेश को रद्द करने की अर्जी लगाई है। इस पर फैसला बाकी है।
0 comments: