जुगाड़’ शब्द से आप सभी भली-भांति परिचित होंगे. इसलिए शब्द के बारे में ज़्यादा बात ना करते हुए मैं आपको भारत के उन लोगों से मिलवाता हूं, जिन्हें जुगाड़ का दद्दा कहना गलत नहीं होगा. यकीनन आप भी इन 35 तस्वीरों को देखने के बाद मेरी बात से शतप्रतिशत सहमत हो जाएंगे. अगर नहीं होगे, तो हमको क्या करना है? खैर, एक नज़र मार लीजिए इन तस्वीरों पर, शायद इन्हें देखने के बाद आपके भीतर छुपा हुआ जुगाड़ु निकल आए. वैसे एक बात तो साफ है, जुगाड़ु होते हम सभी हैं, लेकिन बताते नहीं.
ये 35 तस्वीरें खुल्लम-खुल्ला बताती हैं कि जुगाड़ के शहंशाह, बादशाह और खिलाड़ी भारतीय हैं...
in
Ajab Gajab
0 comments: