
11वीं छात्रा को लेकर भागे इण्टर कॉलेज के प्रिंसिपल रमेश चंद्र शर्मा को शुक्रवार को पुलिस ने फैजाबाद जिले से गिरफ्तार कर लिया है। यही नहीं प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने छात्रा को भी बरामद कर लिया है और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है।
उधर, इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सुबह कॉलेज पर पहुंचकर गेट बंद कर दिया। उन्होंने पढ़ने आए छात्रों को यह कहते हुए वापस कर दिया कि कॉलेज का माहौल ठीक नहीं है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कॉलेज छह साल से बिना मान्यता के चल रहा है और वहां पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। बता दें कि बीते 28 अगस्त को जिले के एक इण्टर कॉलेज का प्रिंसिपल रमेश चंद्र शर्मा 11वीं की एक छात्रा को लेकर फरार हो गया था। जिसके खिलाफ छात्रा के पिता ने पुलिस में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ पास्को एक्ट और छात्रा को बहला-फुसला कर गायब करने का मुकदमा दर्ज किया था।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: