छोटे बच्चों की नन्ही-नन्ही शरारतें सबको लुभाती हैं। मेरी एक दोस्त तो बच्चों की इतनी दीवानी है कि राह चलते बच्चों के साथ खेलने लगती है। कभी कभार कोई मोटा, गब्लू सा बच्चा देखकर मेरा भी मन करता है कि गोद में बैठकर उसे दुलार करूँ। बच्चे होते ही हैं क्यूटनेस और शरारत से भरपूर।
लेकिन मैं कुछ ऐसी तस्वीरें बताने जा रही हूँ जहाँ बच्चों को पिता के साथ अकेला छोड़ दिया गया था। आइए देखते हैं कुछ तस्वीरें इन नन्हे-नन्हे बच्चों की।
क्या चच्चा, इस बच्चे को सलमान खान बनाना चा रिये हो क्या? बच्चे कु दाड़ी मूँछा काइकू बना दिए?
इसलिए बोलते हैं पेरेंट्स बनने से पहले थोड़ी अक़ल आ जानी चहिए। इसे बच्चे को पहनाना था बाँधना नहीं था।
0 comments: