भारत में शादियों का मौसम जोरों पर है। हर रोज देश में सैकड़ों शादियाँ हो रही है। भारत में होने वाली शादियों के बाद विदाई के दौरन एक रिवाज है रोने का। विदेशों में शादी के बाद लडकियाँ हंसती हैं और ख़ुशी-ख़ुशी जाती हैं, जबकि अपने यहाँ विदाई के समय लडकियाँ और उसके परिवार वाले रोते हैं।
कुछ लोग तो ऐसे रोते हैं, जिसको देखकर सच में रोना आ जाता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनको रोता हुआ देखकर किसी की भी हँसी छूट जाती है। आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें विदाई के दौरान एक लड़की ऐसे रो रही है, जिसे देखकर आप हँस पड़ेंगे।
0 comments: