नई दिल्ली। आज तक आपने सुना होगा की लड़कियों को पड़े लिखे लड़के पसंद आते हे लेकिन इस बात में लड़कियों की सोच कुछ अलग होती है समय के साथ ऑनलाइन डेटिंग का तरीका बदल गया है और लोगो का रहेन सहन में भी बदलाव आया हे लोग अब सिर्फ शक्ल-ओ-सूरत देखकर ही ऑनलाइन पार्टनर नहीं चुनते,बल्कि उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भी उनके लिए मायने रखती है और इस बात पर खासतौर से पुरुष शिक्षित और मेच्योर महिलाओं को तरजीह देते हैं जबकि महिलाओं की पसंद इस मामले में बिलकुल अलग है
महिलाओं के हर उम्र वर्ग में पुरुषों के चुनाव का तरीका बदला हुआ पाया गया जहां कम उम्र की लड़कियां ज्यादा शिक्षित,आर्थिक रूप से सबल और आजाद ख्यालों वाले व्यक्ति को पसंद करती हैं वहीं उम्रदराज महिलाएं अपने से कम पढ़े-लिखे और कम क्वालिफाइड पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं
आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यह सच है
यह अध्ययन ऑस्ट्रेलिया स्थित क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (QUT) के शोधकर्ताओं ने किया है ऑनलाइन डेट कर रहे 20 से 45 साल उम्र वर्ग के 40,000 ऑस्ट्रलियाई लोगों को इस अध्ययन में शामिल किया गया
QUT के शोधकर्ता स्टिफन वाइट ने बताया कि पार्टनर चुनना मनोवैज्ञानिक और आर्थिक फैसला हो सकता है. यह हर समाज में शोध का विषय रहा है
परंपरागत तौर पर देखा जाए तो पार्टनर पसंद करने की प्रक्रिया में लोग सबसे ज्यादा व्यक्ति के स्वभाव, खुद से मिलता-जुलता स्वभाव काे ध्यान में रखते थे. व्यक्ति की खास विशेषताओं जैसे उम्र, खूबसूरती, आकर्षण, व्यक्तित्व, संस्कृति, धर्म और जाति आदि उनके लिए बहुत मायने रखती थी
लेकिन बदलते लाइफ स्टाइल यह सब बदल दिया है और लड़कियों की पसंद भी उनके नेचर के कारण बदल गए है
पर हालिया अध्ययन में यह दावा किया गया है कि ऑनलाइन डेटिंग का मिजाज बदल गया है और पार्टनर पसंद करने की प्राथमिकताओं में भी बदलाव आए हैं
0 comments: