loading...

गजब का मकान :दो देशों के बीच खुलता है इसका दरवाजा!...



नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका का प्रेसिडेंट बनते ही मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के प्रोजेक्ट को सहमति दे दी है। उन्होंने कहा है कि कोई भी देश बिना बॉर्डर के सही मायने में एक देश हो ही नहीं सकता। हालांकि, कई देशों के बॉर्डर तो ऐसे हैं जहां दीवार या ऐसी किसी सिस्टम के बारे में सोचा नहीं जा सकता। 

बॉर्डर पर मौजूद एक मकान के दो पते...कई देशों को एक दूसरे से अलग करने का काम लेक, नदियां और पहाड़ करते हैं। ब्राजील, अर्जेंटीना और पराग्वे का बॉर्डर ब्राजील के मशहूर इगुआझू वाटर फॉल में एक प्वाइंट पर मिलता है। बेल्जियम और नीदरलैंड को अलग करने के लिए बार्ले-हेर्टोग गांव में पेंट से एक लाइन खींची गई है। वहीं, एक जगह बेल्जियम के बार्ले-नस्सो और नीदरलैंड के बार्ले-हेर्टोग की सीमा पर ये मकान (फोटो में) मौजूद है। खास बात ये है कि इस मकान के दो पते हैं। साथ ही, एक दरवाजा होने के बाद भी दो डोरबेल लगी हैं। गलत घंटी आपको दूसरे देश में पहुंचा सकती है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: