loading...

जयपुर में आपको कई पुराने किले म्यूजियम तथा महल देखने को मिलेंगे! देखिये....

जयपुर राजस्थान प्रदेश की राजधानी है इसे पिंक सिटी के नाम से भी जाता है जयपुर शहर को राजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने बसाया था इसलिए इसका नाम जयपुर पड़ा| यह शहर तीन ओर से अरावली पहाड़ो से घिरा हुआ है| जयपुर में आपको कई पुराने किले म्यूजियम  तथा महल देखने को मिलेंगे|
कब जाएँ 
जयपुर घूमने का लिया आप कभी भी जा सकते है परन्तु जयपुर जाने का सही समय सितम्बर से मार्च का होता है क्योंकि अप्रैल से जून में काफी गर्मी होती है यदि आप गर्मी में जा रहे है तो गर्मियों सा बचाओ का सामान जैसे टोपी छाता और पानी ले जाना ना भूले|
कैसे जाएँ 
जयपुर भारत के सभी बड़े नगरो से वायु मार्ग द्वारा जुड़ा है दिल्ली मुंबई चेन्नई तथा कोलकाता से सीधी फ्लाइट है
जयपुर रेल मार्ग द्वारा लगभग सभी बड़े शहरों से जुड़ा है दिल्ली से जयपुर की शताब्दी ट्रेन सेवा भी है इसके अलावा सभी शहरो से सीधी ट्रेन उपलब्ध है|
जयपुर दिल्ली से राजमार्ग द्वारा जुड़ा है तथा इसके अलावा पास के सभी प्रदेशों के बड़े शहरों से सीधी बसे उपलब्ध रहती है|
कहाँ जाए 
सिटी पैलेस 
सिटी पैलेस जयपुर के बीचो बीच में बना हुआ है सिटी पैलेस में आप आर्ट गैलरी म्यूजियम तथा महल देख सकते है सिटी पैलेस में आप दीवाने ए आम , दीवाने ए खास, चन्द्र महल तथा गोविन्द मंदिर देख सकते है| यहाँ के म्यूजियम में पुरानी पेंटिंग्स, राजसी कपड़ो तथा हेंडीक्राफ्ट की चीजो को देख सकते है|
हवा महल 
सिटी पैलेस के पास में हवा महल है हवा महल के पाँच मंजिला इमारत है जिसमे छोटी छोटी खिड़कियों से ठण्डी हवा का आनंद लिया जा सकता है हवा महा का निर्माण सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था
जंतर मंतर 
जंतर मंतर का निर्माण महान गणितज्ञ राजा सवाई जयसिंह ने 18वी शताब्दी में कराया था| यहाँ पर कंक्रीट की इमारतों से तारो और नक्षत्रों की गतिविधियोंके बारे में जानकारी मिलती थी| यहाँ पैर आप बिना घडी के सूर्य की किरणों से सही समय को बता सकते है|
आमेर का किला 
आमेर का किला जयपुर से 11 किलोमीटर दूर है| यह किला एक छोटी पहाड़ी पर है तथा शिल्प कला के लिए मशहूर है| आमेर का शीशमहल देखने लायक है| यह किला लाल पत्थरों से बना हुआ है यहाँ पर हाथी की सवारी का आनंद लिया जा सकता है| यह किले में बहुत सी हिंदी पिक्चर्स की शूटिंग हो चुकी है|
जयगढ का किला
जयगढ का किला जयपुर से 15 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पैर बना है इस किले का निर्माण पुराने तरीके की कला के अनुसार हुआ है यहाँ पर एक बहुत बड़ी तोप रखी है जो देखने लायक है|
नाहरगढ का किला 
जयगढ का किला जयपुर से 15 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पैर बना है जो करीब 600 फुट की ऊँचाई पर है यहाँ से जयपुर का दृश्य अच्छा लगता है|
 जल महल 
यह सुन्दर महल पहाडियों के बीच एक झील में बना है  और गर्मियों में राजपरिवार यहाँ पर विश्राम करता था |
क्या ख़रीदे 
जयपुर शौपिंग के लिए अच्छी जगह है यहाँ पर आप राजस्थानी कपडे ज्वेलरी जूतियाँ और हेंडीक्राफ्ट का सामान खरीद सकते है| 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: