loading...

जानिए आखिर क्यों..? इस लड़की के हैं हूए लाखों लोग दीवाने.....

नई दिल्ली। असम चुनाव के दौरान वायरल हुई एक फोटो के बाद सपना व्यास पटेल सोशल मीडिया की जाना माना नाम बन चुकी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर दस लाख से भी ज्यादा फैन्स हो गए हैं। इसके बाद सपना ने एक फोटो को पोस्ट करके सभी फैन्स को थैंक्स बोला है। बता दें कि सपना एक फिटनेस ट्रेनर है।


हालांकि पहले सोशल मीडिया पर वे एक अनजाना चेहरा थीं, लेकिन असम चुनाव के दौरान अंगूरलता डेका की एक फोटो वायरल हो गई। दरअसल यह फोटो अंगूरलता की नहीं बल्कि सपना की थी। इसके बाद सपना खुद सामने आईं और उस फोटो की सच्चाई को खोला। बता दें कि सपना गुजरात के पूर्व हेल्थ मिनिस्टर जयनारायम व्यास की बेटी हैं। 


आपको जानकर हैरानी होगी कि इतनी फिट सपना एक वक्त काफी मोटी थी। लोग उन्हें काफी चिढ़ाते थे, इसके बाद सपना ने अपना वजन कम करने की ठानी। उन्होंने डाइट कंट्रोल के साथ की कार्डियो एक्सरसाइज और टेनिस खेलकर अपने वजन को कम किया।


Re
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: