
कभी आपने अपने घर पर पैसे मांगे तो आपको शायद यही जवाब मिला होगा कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते। ये कहावत लगभग सभी लोगों ने कहीं न कहीं सुनी जरूर होगी। लेकिन अगर कहीं पैसे पेड़ पर उगते हों तो। जी हां, ऐसा होता है। यूके में स्कॉटिश हाइलैंड के पीक डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट में पैसे पेड़ पर ही उगते हैं।

पैसों से लदा ये पेड़ 1700 साल पुराना है। पेड़ की कोई भी जगह ऐसी नहीं बची, जहां सिक्के गुदे न हो। इस पेड़ को लेकर लोग तरह-तरह की कहानियां बताते है। कई लोगों का कहना है कि इस सालों पुराने पेड़ पर भूतों का बसेरा है तो कोई कहता है कि यहां देवता निवास करते हैं। लोगों का मानना है कि इस पेड़ पर सिक्के लगाने से उनकी मुराद पूरी हो जाती है।
वहीं अगर कोई प्रेमी जोड़ा यहां आकर सिक्के लगाए तो उसका रिश्ता और मधुर और सालों-साल तक चलता है। इस पेड़ की प्रसिद्धी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां भारी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं। वो भी इस पेड़ पर सिक्के लगाकर जाते है, जिसकी वजह से इस पेड़ पर ब्रिटेन के सिक्कों के अलावा और भी देशों की करेंसी लगी हुई है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: