New Delhi : यहां फोन पर तलाक देने का मामला सामने आया है। 3 दिन रूम में कैद होने के बाद 1 मिनट की कॉल में पति ने पत्नी को 3 बार तलाक कहकर उससे पीछा छुड़ा लिया। अब गोद में दो महीने का बच्चा लेकर वह अपने पिता के साथ थाने के चक्कर काट रही है। फैजीन की शादी 9 अप्रैल 2015 को खालिद मिर्जा के साथ हुई थी। उसने बताया कि, मेरी जेठानी की बहन से मेरे पति का अफेयर था, जिसका उसे पता चल गया था।
वह फोन पर बात करता था, पूछने पर गालियां देता था। मेरे फोन से लड़कों को फोन करता और जब उनका फोन आता तो मुझपर गलत आरोप लगाता।
मेरी फेक फेसबुक आईडी बनाकर लड़कों से चैट करता और मुझपर गलत अफेयर का आरोप लगाया। शादी के बाद जब मैं खाना बनाती तो उसमें भी कमी निकालकर मुझे ताना दिया जाता था। खालिद बात-बात पर मुझे मारता-पीटता रहता था। हर बार एक मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपए मांगे जाते थे। जब भी मैं उससे खर्च के लिए पैसे मांगती तो कहता क्या यहां भीख मांगने आई हो।
घर में उसका और जेठानी का किचन अलग-अलग था। कई बार कुछ सामान अगर उनके हिस्से में चला गया तो इसके लिए भी लड़ाई किया करते थे। जेठ और जेठानी ने लात-घूंसों से मारा भी था। पति से शिकायत की तो उसने भी मारा-पीटा।
पिता जाहिद ने बताया कि उनकी बेटी के साथ लगातार मारपीट की जाती थी। लेकिन, उसका घर न बर्बाद हो, इसलिए वह चुप रहते थे। खालिद ने मुझसे कहा था, बेटी को बेचो या कुछ भी करो, मुझे मेरा दहेज दे दो। गरीबी के बावजूद हमने शादी में 4 लाख रुपए खर्च किए थे और सब कुछ तय था। इसके बावजूद दहेज का दबाव बनाते रहे।
फैजीन ने बताया कि 17 अगस्त को मुझे, मेरे दो महीने के बाचे के साथ घर से निकाल दिया। इससे पहले घर में मेरी ननद भी आई हुई थी। मेरे पति, जेठ-जेठानी और सास ने मुझे मिलकर मारा-पीटा। यही नहीं, झूले में मेरा दो महीने का बच्चा था उसे भी धक्का दे दिया। जब मैंने विरोध किया तो- मुझे मेरे बच्चे के साथ बाहर निकाल दिया। मैंने पुलिस में शिकायत भी की है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates









0 comments: