loading...

एक टीचर की घटिया हरकत ने देश में गुरु के ओहदे को शर्मसार कर दिया है देखिये....

नई दिल्ली। गुरु और शिष्य का रिश्ता बहुत ही अनमोल होता है। लेकिन जब जिंदगी की राह सिखाने वाले शिक्षक भी क्रूर बन जाएँ तो भला कौन इस देश के बच्चों को शिक्षा देगा। एक टीचर की घटिया हरकत ने देश में गुरु के ओहदे को शर्मसार कर दिया है। एक नहीं बल्कि हर स्कूल की यही कहानी है।
देश के स्कूल यातना देने की जगह बनते जा रहे हैं। थाणे के ज्ञानोदय विद्या मंदिर स्कूल में 6 साल की मासूम बच्ची प्राची के बाल नोच के उखाड़ लिए गए। बच्ची का कसूर बस इतना था कि उसके पिता स्कूल की फ़ीस देने में लेट हो गए थे. ये क्रूरता करने वाली टीचर का नाम रेखा नायर है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: