
पिछले दिनों ही पी चिदंबरम और उसके बेटे कार्ति चिदंबरम के 22 से अधिक बैंक एकाउंट्स का खुलासा स्वयं सुब्रमण्यम स्वामी ने किया था, वो खबर भी हमने दैनिक भारत के पाठकों को दी थी
और अन्य नेताओं की कितनी संपत्ति है, और वो रातों रात कैसे लखपति से करोड़पति हो जाते है, ये तो सारा देश जानता है
अभी कई दिनों से कश्मीर के पत्थरबाजों और अलगाववादियों की चर्चा मीडिया में गरम है
और ये भी खुलासा हुआ है की, पत्थरबाजों को बाकायदा पैसा दिया जाता है, और कई ऐसे मुसलमान खुद स्टिंग में सामने आये, जिन्होंने बताया की वो तो पत्थरबाजी का ही काम करते है
एक ने तो ये भी बताया की वो 2008 से ही पत्थरबाजी कर रहा है, और वो तो इसे नौकरी की तरह करता है
इसी ने बताया की, एक दिन के 5000 रुपए तक मिल जाते है
कइयों ने तो 7000 रुपए भी बताया, साफ़ है की पाकिस्तान और देश के जिहादी बड़े पैमाने पर जिहाद फैलाने के लिए इन पत्थरबाजों पर खर्चा कर रहे है
अब यहाँ बड़ा सवाल ये है, और देश की जनता को ये सोचना चाहिए, समझना भी चाहिए, ये मुद्दा बहुत गंभीर है
क्योंकि जब पत्थरबाज को 1 दिन के 5000 तक मिल जाते है
तो हमारे देश में उन नेताओं को कितना मिलता होगा, जो संसद के अंदर इन पत्थरबाजों का बचाव करते है, इन्हें मासूम बच्चे, भाई इत्यादि बताते है, इनके मानवाधिकारों की बात करते है
इन नेताओं की संपत्ति हर साल चार गुनी बढ़ती है, ये सब कैसे होता है
जनता को सोचना चाहिए, इन नेताओं के कई कई अकाउंट बाहरी बैंको में होते है, पत्थरबाज 5000 पाते है
तो ये लोग कितना पाते होंगे
0 comments: