
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की संपत्ति को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की अफवाहें फैलती रही हैं. इसको देखकर लगता है की देश के अधिकतर लोग सोनिया गाँधी के साम्राज्य के बारे में जानना चाहते हैं. हालांकि लोकसभा चुनाव के वक्त भरे गए नामांकन पत्र के मुताबिक ये संपत्ति कुल 9 करोड़ 28 लाख 95 हजार रुपये है जो कि रायबरेली से नामांकन भरे जाने के वक्त दी गई है. लेकिन कुछ वेबसाइट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति इससे बहुत और बहुत ज्यादा हो सकती है, यहां तक कि ये आंकड़ा 13 हजार करोड़ रुपये से लेकर 1.23 लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है.
वेबसाइट celebritynetworth.com में प्रकाशित जानकारी के मुताबिक Sonia Gandhi की संपत्ति को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं लेकिन कई सूत्रों जैसे कि OpenSecrets.org, व्यापारिक घरानों से मिली जानकारी से ये अंदाजा है कि Sonia Gandhi की असल संपत्ति कम से कम 2 बिलियन डॉलर और अधिकतम 19 बिलियन डॉलर के बीच की है. इस हिसाब ये ये राशि करीब 13 हजार करोड़ रुपये से लेकर 1.23 लाख करोड़ रुपये के बीच बैठती है. वेबसाइट ने 2012 में प्रकाशित एक स्विस पत्रिका का हवाला देकर कहा है कि जब जब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हुई थी, उस वक्त वो स्विस बैंक खातों में करीब 2 बिलियन डॉलर की संपत्ति छोड़ गए थे. लेकिन हिन्दुतवा इन्फो इस बात की पुष्टि नहीं करता है.
सोनिया गांधी की संपत्ति के बारे में एक जानी-मानी वेबसाइट अमेरिकी वेबसाइट huffingtonpost.com ने भी एक बार दावा किया था कि उनकी कुल संपत्ति 90 हजार करोड़ की है. इस वेबसाइट ने सोनिया को दुनिया के 20 धनकुबेर राजनेताओं की सूची में 12वें नंबर पर रखा था. हालांकि बाद में उनके नाम को हटा दिया गया था क्योंकि वेबसाइट इतनी संपत्ति के बारे में पुष्टि नहीं कर पाई थी. इटली में जन्मी और तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री के पुत्र राजीव गांधी से शादी कर भारत आईं सोनियां गांधी 125 साल के कांग्रेसी इतिहास में पहली शख्सियत हैं जो 1998 से लेकर अब तक इतने लम्बे वक्त तक इस पद पर रही हैं. यूपीए की पहली सरकार बनने के वक्त उनके पास देश का प्रधानमंत्री बनने का मौका था, लेकिन उन्होंने इस पद के लिए अपनी जगह डॉ. मनमोहन सिंह को आगे किया था और वो 10 सालों तक प्रधानमंत्री रहे.
बेशक बीजेपी नेता सुब्रमणियम स्वामी समेत पूरी पार्टी सोनियां गांधी को अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के मामले में उनको घेरते रहते हैं. लेकिन पूरी कांग्रेस पार्टी के लिए सोनियां गांधी उनकी माँ के समान है . इसलिए तमाम पार्टी के नेता उनके चरणों में नतमस्तक होकर सोनिया गांधी का हर मुद्दे पर बचाव करते दिखाई देते हैं.
0 comments: