
आज मीडिया को दर्द हो रहा है लेकिन जब अखिलेश राज में ये इस्लामिक झंडे लगाये गए थे तो मीडिया पर कोई खबर नहीं थी !
अखिलेश राज में यूपी का इस्लामीकरण हो चूका था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और इसकी शुरुआत हो चुकी है सुल्तानपुर से 20 किलोमीटर दूर कूड़ेभार बाज़ार में इस्लामिक झंडे हटाने का मामला सामने आया है. एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सड़क पर लगे साइन बोर्ड पर चढ़कर लोग इस्लामिक झंडे उतार रहे हैं. इस्लामिक झंडा उतारने वाले ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए कैमरे में कैद हुए.
सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि मीडिया को आज ये झंडे उतरने वाली खबर नजर आ रही है लेकिन जब ये इस्लामिक झंडे लगाए गए थे वो खबर नजर नहीं आई थी.
बताया जा रहा है कि झंडा उतारने वाले हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य हैं. लेकिन ‘hindutva.info’ इसकी पुष्टि नहीं करता. साइन बोर्ड के ऊपर कई इस्लामिक झंडे लहराते दिख रहे हैं. दरअसल ये वीडियो सोशल साइट पर अपलोड किया गया था, जो अब वायरल हो गया है. जो भी है बहुत अच्छा हुआ किसने हक दिया इस्लामिक झंडों को लगाने का.
विडियो :
0 comments: