loading...

आयरलैंड देश के बारे में 25 रोचक तथ्य....

 


Irish भाषा में Ireland को Éire कहते हैं. आपने आयरलैंड का नाम सिर्फ cricket worldcup में सुनाई देता होगा. आज हम आपको इस देश की ऐसी रोचक बाते बताएंगे जो शायद ही आपको कही मिलेगी.
1. 2011 में आयरलैंड की जनसंख्या करीब 6.4 मिलियन थी जो यूरोपीय देशों में ब्रिटेन के बाद दूसरी सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश था.
2. आयरलैंड में मानव जाति के होने के सबूत 12800 ई.पू. से भी पहले के हैं.
3. आयरलैंड का Sean’s Bar सन् 900 में खुला था और यह आज भी चल रहा हैं.
4. Titanic जहाज, उत्तरी आयरलैंड की एक सिटी में बना था.
5. आयरलैंड में सांप नही पाए जाते. इसकी वजह ठंड हैं.
6. 1845 से 1852 तक पड़े अकाल से आयरलैंड आज तक नही उभरा हैं, अकाल से पहले यहां की जनसंख्यां 80 लाख थी और आज 64 लाख हैं.
7. Ireland में 10% से भी कम लोग Irish भाषा बोलते हैं.
8. आज के समय में जितने धुर्वीय भालू जीवित हैं अगर उनके पूर्वजों का पता लगाने की कोशिश करे तो ये सभी Ireland में 50,000 साल पहले जीवित एक भूरी मादा भालू के बच्चे हैं.
9. अगर आपके दादा दादी Irish है तो आप वहां की नागरिकता ले सकते हैं, आपके जन्म स्थान से उसका कोई लेना देना नहीं हैं.
10. दुनिया का सबसे पुराना “नौका क्लब” सन् 1720 में Ireland में खुला था.
11. मार्टिन लूथर किंग जूनियर, अपने परदादा की वजह से Irish थे.
12. आयरलैंड दुनिया का इकलौता ऐसा देश हैं जिसका राष्ट्रीय चिन्ह एक Musical instrument हैं – the harp.
13. Ireland में आदमियों से ज्यादा मोबाइल फोन हैं.
14. Ireland में 36 लाख लोग चश्में पहनते हैं.
15. पूरी यूरोपियन यूनियन में अकेला Ireland ऐसा हैं जहाँ गर्भपात कराना गैर कानूनी हैं.
16. 90% Irish कैथोलिक धर्म के अनुयायी हैं लेकिन शायद 30% ही कभी चर्च गये हों.
17. Titanic आखिरी बार Ireland की Comb बन्दरगाह पर बुलाया गया था.
18. Ireland में Gay marraige को कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त हैं.
19. अर्ज़ेंटीना देश की नेवी एक Irishman की देन हैं.
20. Ireland के झंडे को बनाने की प्रेरणा French से ली गई हैं.
21. Ireland की 70% शादीशुदा महिलाओं का affair हैं.
22. अमेरिका के 73% लोग Ireland को दुनिया के नक्शे पर नही ढूंढ सकते.
23. अगर Ireland में किसी गाने की 5,000 copies बिक जाए, तो वह Ireland का बेस्ट गाना होगा.
24. Ireland best sellers बनने के लिए आपको अपनी किताब की सिर्फ 3,000 copies बेचनी होगी.
25. इतने Irish लोग Ireland में नही रहते, जितने उससे बाहर रहते हैं.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: