नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस का हैंडसेट Zenfone 2 Laser 5.5 अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 13,999 रुपये है। इस फोन का ब्लैक कलर वेरिएंट 10,999 रुपये में उपलब्ध है। जबकि इसके रेड कलर वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये है। ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर इसका ब्लैक कलर वेरिएंट उपलब्ध है। ग्राहक इस फोन को 3,000 रुपये की भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं।
Asus Zenfone 2 Laser 5.5 के फीचर्स:
इस फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्पले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1280 X 720 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 MSM8939 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड लॉलीपॉप पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें की एलईडी फ्लैश दी गई है। इसके साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
0 comments: