तीसरे दिन लंच तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 303 रन है. लंच से ठीक पहले मुरली विजय 82 रन बनाकर आउट हुए. वहींं चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़ा.
रांची टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़ा. टेस्ट क्रिकेट में यह पुजारा का 11वां शतक है. वहीं इस सीरीज में पुजारा का यह पहला शतक है, वहीं 2017 में भी यह पुजारा का पहला शतक है.
6 रन बनाकर आउट हुए कोहली
कंधे की चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए. कोहली को पैट कमिंस ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया. कोहली इस टेस्ट सीरीज में लगातार फेल होते हुए आए हैं, उन्होंने अभी तक इस सीरीज में कुल 46 रन बनाये हैं.
कंधे की चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए. कोहली को पैट कमिंस ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया. कोहली इस टेस्ट सीरीज में लगातार फेल होते हुए आए हैं, उन्होंने अभी तक इस सीरीज में कुल 46 रन बनाये हैं.
पुजारा का अर्धशतक
तीसरे दिन मुरली विजय के बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. पुजारा का यह 15वां टेस्ट अर्धशतक है. वहीं सीरीज में पुजारा का यह दूसरा अर्धशतक है.
तीसरे दिन मुरली विजय के बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. पुजारा का यह 15वां टेस्ट अर्धशतक है. वहीं सीरीज में पुजारा का यह दूसरा अर्धशतक है.
पुजारा-विजय में शतकीय साझेदारी
चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय के बीच शतकीय साझेदारी हुई, दोनों ने 102 रन जोड़े. 2016-17 सीजन में यह इनकी छठी शतकीय साझेदारी है. एक सीजन में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड हेडन और पोंटिंग के नाम है. उन्होंने 7 साझेदारी की थी.
चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय के बीच शतकीय साझेदारी हुई, दोनों ने 102 रन जोड़े. 2016-17 सीजन में यह इनकी छठी शतकीय साझेदारी है. एक सीजन में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड हेडन और पोंटिंग के नाम है. उन्होंने 7 साझेदारी की थी.
विजय का अर्धशतक
तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही मुरली विजय ने अपना अर्धशतक पूरा किया. मुरली विजय का यह 15वां टेस्ट अर्धशतक है. विजय 82 रन बनाकर लंच से पहले आउट हुए, उन्हें ओ-कीफ ने स्टंप आउट करवाया.
तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही मुरली विजय ने अपना अर्धशतक पूरा किया. मुरली विजय का यह 15वां टेस्ट अर्धशतक है. विजय 82 रन बनाकर लंच से पहले आउट हुए, उन्हें ओ-कीफ ने स्टंप आउट करवाया.
0 comments: