यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्रीपति मिश्र के बेटे राकेश मिश्र ने राहुल गांधी पर निशाना साध दिया है. राकेश मिश्र का कहना है कि राहुल गांधी ने अपनी हरकतों से पार्टी को ख़तरे में डाल दिया है. राहुल गांधी पिछले 20 साल से राजनीति में है लेकिन राहुल को राजनीति के र के बारे में भी नहीं पता है. राकेश मिश्र ने अब कांग्रेस को टाटा बोल दिया है भाजपा को ज्वाइन कर लिया है. शुक्रवार को सुल्तानपुर में जिलाध्यक्ष ने राकेश मिश्रा को पार्टी का झंडा और बैनर सौंप दिया है.
राकेश मिश्र के पिता श्रीपति मिश्रा कभी कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी हुआ करते थे. वे सुल्तानपुर सीमा पर लगे सूरापुर के रहने वाले थे. उनके पूरे परिवार ने कोंग्रेस में मोर्चा मार रखा है. राकेश मिश्र भी कांग्रेस का पिछले चालीस सालों से एक अहम हिस्सा थे. वर्ष 89 से 95 तक पार्टी ने इनको एमएलसी बनाया था. राहुल गाँधी के भर्ताव को देखकर राकेश मिश्र काफी दुखी थे. मोदीजी कार्यप्रणाली से राकेश मिश्र काफी प्रभावित हुए इसलिए उन्होंने भाजपा में शामिल होने का मन बना लिया.
राकेश मिश्र के कांग्रेस पार्टी छोड़ने से पार्टी पर काफी असर पड़ा है. राकेश मिश्र के जाने से कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. राकेश मिश्र को बीजेपी ज्वाइन कराने में रीता बहुगुणा जोशी ने ख़ास भूमिका निभाई.
0 comments: