loading...

जब एक मुसलमान ने राम मंदिर पर योगी जी से किया सवाल, तो जवाब सुनकर हर हिन्दू अपने को गौरवान्वित महसूस करेगा

योगी आदित्यनाथ एक ऐसा चेहरा जो अपनी बात को स्पष्टता से रखना, अपने विचार कार्य व्यवहार के प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है. हालाँकि उनके इस रूप को कुछ तथाकतिथ बुद्धजीवी, अपने को सेक्युलर बताने वाले लोग हिन्दू वादी, कट्टरता के नाम से नवाजते हैं. लेकिन शायद उन्हें योगी की वो सहजता, वो मासूमियत, वो जनहित भावना  नहीं दिखती जिस वजह से सिर्फ हिन्दू ही नहीं मुस्लिम भी उनके समर्थक हैं.

हम आज आपको ऐसा एक विडियो दिखाने जा रहें जिसमे कुछ बनावटी पत्रकार अपनी पीठ थपथपाते हुए उनसे ऐसे सवाल पूछ रहें हैं जैसी कि भारत नहीं पाकिस्तान की मीडिया उनसे बात कर रही हैं और बिना दोष के मुजरिम साबित करने में जुटे हों.
इंडिया टीवी के इस पत्रकार जिसका नाम अजीत अंजुम है योगी आदित्यनाथ को अपने सवालों के जाल में लगातार फ़साने की कोसिस करता हैं. लेकिन अपनी वाक्पटुता, विद्वता के चलते एक एक कर सभी सवालों का कुशलतापूर्वक जवाब देकर एंकर और वहां पर मौजूद सेक्युलर सोच वालों को चारों खाने चित कर दिया.
कार्यक्रम में एक दर्शक ने उनसे जब राम मंदिर विवाद पर बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी ही इस मुद्दे को बनाये रखना चाहती है और इसलिए ही मंदिर नहीं बन रहा है ?  जानिये योगी जी ऐसे सवालों के क्या जवाब दिए –
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: