
हमारा भारत सत्यानाश की तरफ जा रहा था जी हां
हम सही कह रहे है, 1947 में टुकड़े कर दिया गया, उसके बाद कश्मीर असम केरल बंगाल यूपी
भारत से भारतीयता ही लुप्त हो रही थी
समय रहते देश वालो ने 2014 में मोदी को चुना और 2017 में यूपी में योगी को चुना, और ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे अब भारत शायद संभल जाये
आपसे कोई भी पूछे की भारतीय संस्कृति क्या है, तो उसका एक ही जवाब है सनातन धर्म
बाकि ईसाइयत और इस्लाम ये तो बाहरी मजहब है, और दोनों ही भारत में जबरन घुसे है
हमारे देश का ये हाल हो गया था, की सड़क पर रेलवे स्टेशन पर, सार्वजानिक जगहों पर मुसलमान मजहबी कार्यक्रम करते दीखते थे
और सेकुलरिज्म ने तो भारत का ये हाल कर दिया था की, कोई हिन्दू खुद को हिन्दू कहने से भी घबराने लगा था, इन सेक्युलरों ने "जय श्री राम" के उद्घोष को भी सांप्रदायिक बता दिया था
कोई हिन्दू खुद को हिन्दू भी कह दे, तो वो सांप्रदायिक घोषित किया जाने लगा था
पर 2014 में नरेंद्र मोदी आये, और 2017 में योगी आदित्यनाथ
अब भारतीय संस्कृति कदाचित संभल जाये, और हिन्दू खुद को गर्व से हिन्दू कह सके, क्योंकि स्वयं मोदी भी खुद को हिन्दू राष्ट्रवादी बता चुके है
और अब तो योगी राज में एक अद्भुत दृश्य भी लखनऊ एयरपोर्ट पर देखने को मिला
ये ऊपर वाली तस्वीर परसो लखनऊ एयरपोर्ट की है, जहाँ एक हिन्दू नियमानुसार पूजा कर रहा है और सनातन धर्म का विधिवत पालन कर रहा है, अब देश में हिन्दू भी पूजा करते इस तरह नजर आने लगा
जो भारत के लिए शुभ है, चूँकि यही तो भारतीय संस्कृति है जो लुप्त होती जा रही थी
मोदी और योगी राज में देश बदल रहा है, और ये दिखाई भी दे रहा है
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: