नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को लोग किसी भगवान की तरह पूजते हैं. ऐसे में सोचिए कि अगर रजनीकांत किसी राजनीतिक पार्टी का सपोर्ट करें तो उस पार्टी के लिए कितना फायदा होगा? लेकिन रजनीकांत ने साफ कर दिया है कि वह किसी पॉलिटिकल पार्टी का सपोर्ट नहीं करेंगे. रजनीकांत ने गुरुवार को कहा कि आर. के. नगर में होने वाले आगामी उप-चुनाव में उनकी किसी भी राजनीतिक दल को समर्थन देने की कोई योजना नहीं है. राजनीकांत ने अपना मत ट्वीट कर के साफ किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'इन चुनावों में मैं किसी भी पार्टी के समर्थन में नहीं हूं.'
इसी सप्ताह आर.के. नगर उप-चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार लोकप्रिय संगीतकार गंगई आमरान की रजनीकांत से मुलाकात के बाद से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि 66 वर्षीय अभिनेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली पार्टी के समर्थन में हैं. ऐसे में रजनीकांत के इस ट्वीट ने इन सभी अटकलों का सफाया कर दिया है. अगले माह 12 अप्रैल को होने वाले उप-चुनाव के जरिए तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के कारण खाली हुई सीट पर नए नेता का चयन किया जाएगा.
0 comments: