loading...

विडियो:कांग्रेस के साथ आज हुई बहुत नाइंसाफी, पहले ही जले-भुने बैठे थे, YOGI ने डाल दी घाव पर मिर्ची…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों के साथ जो किया उसकी उम्मीद कांग्रेस को तो कत्तई नहीं रही होगी, कांग्रेस ने सोचा होगा कि योगी आदित्यनाथ अभी अभी मुख्यमंत्री बने हैं, थैंक्यू, धन्यवाद, टाटा और बाय बाय कहकर निकल जाएंगे लेकिन योगी आदित्यनाथ तो कुछ और ही सोचकर आये थे।



एक तरह से कहें तो योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद कांग्रेसी जले भुने बैठे थे, कांग्रेस को बहुत बड़ा घाव लगा था और आज उसी घाव पर योगी आदित्यनाथ ने मिर्ची डाल दी, कांग्रेस को ऐसी मिर्ची लगी कि उनके नेता मल्लिकार्जुन खडगे अपनी सीट से उठ खड़े हुए और योगी से बोले – आपको कुर्सी मिली है तो आप उस कुर्सी की गरिमा का ख्याल रखें और आगे बढ़ें’।  मल्लिकार्जुन खडगे की बातें सुनकर ऐसा लगा कि उनके घाव अब तक नहीं सूखे हैं


हुआ यह कि योगी आदित्यनाथ ने पहले तो सदन में मोदी की महिमा का बखान कर दिया और उसके बाद बोला कि हमें मिला विशाल जनादेश हमारे विरोधियों को करारा तमाचा है क्योंकि इनके पास विकास का कोई मॉडल नहीं है, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने यूपी सरकार को ढाई साल में ढाई लाख रुपये दिए लेकिन ये लोग सिर्फ 78 हजार करोड़ रुपये ही खर्च कर सके, जनता ने इसी बात पर नाराज होकर हमें जनादेश दिया है और इन्हें तमाचा मारा है

इसके बाद योगी ने कहा कि आप मेरी उम्र देखिये, मैं राहुल से एक साल छोटा हूँ और अखिलेश से एक साल बड़ा हूँ, उम्र के हिसाब से मैं इन दोनों की जोड़ी के बीच में आ गया जो आप लोगों की विफलता का एक बड़ा कारण है


source
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: