बीते दो दिनों से सेलेब्स वर्ल्ड में कॉमेडियन कपिल शर्मा और एक्टर सुनील ग्रोवर के बीच हुआ झगड़ा सुर्खियों में बना हुआ है। हालांकि इस मामले पर कपिल की ओर से स्पष्टीकरण आ चुका है। बावजूद इसके फैन्स इस पूरे घटनाक्रम के लिए कपिल को ही दोषी मानते हुए उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। मगर यह झगड़ा हुआ कैसे? सुनील ग्रोवर क्या शो में बने रहेंगे? कैसे हुआ झगड़ा? किसने की शुरुआत? आदि ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब फैन्स भी खोज रहे हैं।
सूत्रों की माने तो फिलहाल सुनील ग्रोवर इस मामले में पहले निर्माता कंपनी से बात करेंगे। इसके बाद ही कोई कदम उठाएंगे। खबरी ने कहा, 'कपिल शर्मा ने जिस तरीके से सुनील ग्रोवर के साथ व्यवहार किया है वो इस बात से बेहद निराश हैं। कपिल और सुनील ने मेलबर्न में साथ में शो किया। फ्लाइट में कपिल टीम के सदस्य 'चंदन' प्रभाकर को गालियां दे रहे थे। सुनील उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे थे।'
खबरी ने बताया, 'एक महिला यात्री ने कपिल शर्मा से शांत रहने को कहा। इसके बाद सुनील ने कपिल से कहा कि 'पाजी तुस्सी गाली मत दो'। मगर कपिल ने इस बात को अनसुना करते हुए लगातार गालियां देना जारी रखी। सुनील को और उकसाया। सुनील भी गुस्से में लड़ने के लिए खड़े हो गए। लेकिन दूसरे सदस्य ने उन्हें बैठा दिया। इसके बाद सुनील वहां से उठकर इकॉनॉमी क्लास में चले गए। मगर कपिल तो सुनील को मारने के लिए वहां तक चले गए।'
सूत्र ने तो यह भी दावा किया कि कपिल शर्मा ने फ्लाइट के दौरान अली असगर 'नानी' और किकू शारदा 'बंपर लॉट्री' को भी भला-बुरा कहा। हालांकि अली से इस बारे में बात नहीं हो पाई जबकि किकू शारदा ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार करते हुए कपिल को 'प्यारा इंसान' बताया। सुनील और कपिल के विवाद पर भी किकू ने कुछ नहीं कहा।
0 comments: