loading...

विराट कोहली ने कहा :बीच के ओवरों में गेंद कड़ी नहीं होने से नुकसान हुआ...

Image result for विराट कोहली
रांची: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि बीच के ओवरों में गेंद कड़ी नहीं होने से उनकी टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट नहीं जीत सकी.
लंच के बाद के सत्र में भारत को विकेट नहीं मिला जब पीटर हैंडस्कांब और शान मार्श क्रीज पर डटे हुए थे.
कोहली ने कहा,‘‘ कल रात जब गेंद नयी थी तो अच्छी स्पिन ले रही थी. आज सुबह भी यही हाल था लेकिन बीच के ओवरों में गेंद नरम पड़ गई और विकेट से रफ्तार नहीं ले सकी. पांचवें दिन विकेट धीमा हो गया था. हमने नयी गेंद देर से लेकर कुछ विकेट लिये लेकिन बीच के ओवरों में गेंद नरम होने से नुकसान हुआ.’’
उन्होंने इस बात से इनकार किया कि आखिरी टेस्ट में आस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी हो गया जो हार की कगार पर पहुंचकर ड्रा कराने में कामयाब रही.
उन्होंने कहा,‘‘ पहली पारी में गेंदबाजों के लिये आसान नहीं था क्योंकि पिच बल्लेबाजों की मददगार थी. दूसरी पारी में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की. हमारे छह विकेट 328 रन पर गिर गए थे लेकिन उसके बाद हम 600 रन तक पहुंचे और जीत की स्थिति में भी थे.’’
उन्होंने कहा,‘‘यदि आप दुनिया की दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ खेल रहे हैं तो आपको पता होना चाहिये कि वे भी वापसी करेंगे और अपने विकेट सस्ते में नहीं देंगे. हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं. वे ड्रा के लिये खेल रहे थे. अब एक मैच बचा है और दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी.’’
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: