इससे पहले गाजियाबाद में सोमवार देररात एलआइयू की रिपोर्ट पर एसएसपी दीपक कुमार ने 44 हेडकांस्टेबल व कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।उत्तर प्रदेश में बंपर जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से यूपी पुलिस सतर्क हो गई है। योगी सरकार के आते ही पुलिस एक्शन में भी दिखने लगी है।
एक ओर जहां प्रदेश भर में एंटी रोमियो स्कॉवायड बनाकर मनचलों पर कार्रवाई की जा रही है, वहीं नोएडा सेक्टर-20 थाने के 13 पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन सभी पर जबरन उगाही का आरोप है।
इससे पहले गाजियाबाद में सोमवार देररात एलआइयू की रिपोर्ट पर एसएसपी दीपक कुमार ने 44 हेडकांस्टेबल व कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।हालांकि हैरत भी है कि पांच साल तक थानों व चौकियों में एक तरह से राज करने वाले इन पुलिसकर्मियों पर किसी अधिकारी की नजर क्यों नहीं पड़ी।
एसएसपी द्वारा इन पुलिसकर्मियों के निलंबन आदेश में लिखा गया है कि विभिन्न थानों में रहते हुए सरकारी कार्य में कोई रुचि न लेकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहने पर एलआइयू द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर व अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन न कर सरकारी कार्य में अनुशासनहीनता एवं अनियमितता बरतना पाया गया है। इन पर लगे आरोप इतने गंभीर प्रकृति के हैं कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की नियमावली के प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से इन्हें निलंबित किया जाता है।
0 comments: