एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की राजनीति का केन्द्र बिन्दु पूर्वी उत्तर प्रदेश होगा. यूपी को 21वां सीएम पूर्वी उत्तर प्रदेश से मिला है. इससे पहले आठ मुख्यमंत्री भी पूर्वी उत्तर प्रदेश से आने वाले ही बने हैं.
ये सिलसिला यहीं पर ही नहीं थमा. 1970 में पूर्वी यूपी से आने वाले त्रिभुवन नारायण, 1971 कमलापति त्रिपाठी, 1977 में रामनरेश यादव, 1979 बनारसी दास, 1982 विश्वनाथ प्रताप सिंह, 1984 श्रीपति मिश्र, 1985 वीर बहादुर सिंह यूपी के मुख्यमंत्री बने थे.
द स्टाडी ऑफ सोसाइटी एण्ड पॉलीटिक्स के निदेशक एके वर्मा बताते हैं कि किसी भी पार्टी के लिए पूर्वी यूपी से मुख्यमंत्री बनाना एक बड़ी मजबूरी भी है.
पूर्वी यूपी से जुड़ा वोट ही है जो किसी भी पार्टी को सूबे में सत्ता दिलाता है. करीब 16 साल बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश ने भाजपा में भरोसा जताया है. इसलिए भी ये कदम उठाया गया है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: