बीजेपी और केजरीवाल में फर्क देखिये
केजरीवाल ने महिला सुरक्षा का नारा दिया, मार्शल, कमांडो, सीसीटीवी इत्यादि का राग अलापा, आजतक कुछ भी नहीं किया
वही बीजेपी ने यूपी में महिला सुरक्षा का नारा दिया, योगी जी मुख्यमंत्री बने और दूसरे ही दिन एंटी रोमियों दल का गठन कर दिया गया, और 1 महीने की ट्रायल भी शुरू हो गयी, अब इसमें जो कमी रहेगी उसे
दुरुस्त किया जायेगा, एक शुरुवात हो गयी
मीडिया के लोग योगी जी का विरोध ये कहकर कर रहे थे की, योगी में तो प्रशासनिक क्षमता ही नहीं है मुख्यमंत्री बनाया ही नहीं जाना चाहिए था, पर इसी मीडिया ने केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने का कभी विरोध नहीं किया
जबकि योगी तो 20 सालों से सांसद भी थे, पर केजरीवाल के पास तो ऐसा कोई अनुभव भी नहीं था
और काम भी दिखने लगा, 2 ही दिनों में कत्लखाने भी बंद होने लगे, जो जिहादी तत्व गैर क़ानूनी तौर पर दुकानों पर कब्जा किये बैठे थे उनसे एटा में दुकाने भी खाली करवा ली आयी और
एंटी रोमियों दल भी गठित कर दिया गया
केजरीवाल जो की IRS अफसर था, उस से कहीं अधिक और कई गुना अधिक क्षमता वाले हैं, योगी आदित्यनाथ
और घिनोनी मीडिया को ये बात समझ लेनी चाहिए
यूपी अब बदल रहा है, और आगे बढ़ रहा है
0 comments: