loading...

बिहार के इस स्‍टेशन से गायब हो गए 10 हजार रेल टिकट, जानिए मामला

बिहार के इस स्‍टेशन से गायब हो गए 10 हजार रेल टिकट, जानिए मामला
बिहार के समस्तीपुर जिले के रेलवे स्टेशन से टिकट के बंडल्स गायब हो गए हैं। जिनकी कीमत कीमत एक करोड़ 50 लाख बताई गई है। इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है।
 पटना। बिहार के समस्तीपुर जंक्शन से 10 हजार अनारक्षित रेलवे टिकट गायब हो गए हैं। ये टिकट बैरगनिया
भेजे जा रहे थे। घटना की जांच के लिए सीनियर डीसीएम ने आदेश दे दिया है। 
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेल
समस्तीपुर मंडल मुख्यालय स्थित जंक्शन परिसर से एक बंडल यूटीएस टिकट गायब हो गये। इसकी जांच की जा रही है।
मंडल के बैरगनिया स्टेशन के लिए पार्सल कार्यालय से 40 बंडल यूटीएस टिकट आवंटित किए गए थे। 
टिकट बैरगनिया
स्टेशन के वाणिज्य क्लर्क शंभू पासवान को दिया गया। चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी ( हमाल) शंभू पासवान के साथ टिकट लेकर
प्लेटफार्म एक पर पहुंचा। दोनों टिकट बंडल रख कर निगरानी कर रहे थे। कुछ देर बाद ठेला से टिकट का बंडल लेकर
प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंचे।
सीतामढ़ी जाने के लिए रात 10 बजे प्लेटफार्म संख्या चार पर डीएमयू पकडऩे पहुंचे। बंडल बोगी में रखा गया। मिलान
करने के क्रम में एक बंडल गायब था। कीमत एक करोड़ 50 लाख बताई गई। काफी खोजबीन के बाद दोनों ने टिकट के
सभी बंडल को बोगी से उतार कर ठेला कर रखा।
प्लेटफॉर्म एक पर कैश गार्ड कार्यालय के समीप टीपीसी कार्यालय में 39 बंडल यूटीएस टिकट को रख दिया तथा वाणिज्य
अधीक्षक को मामले की सूचना दी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यूटीएस टिकट का बंडल
गायब होने की सूचना मिली है। जांच कराई जा रही है। 

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: