मुंबई (21 अप्रैल): हॉलीवुड फिल्म 'द सर्कल' 19 मई को भारत में रिलीज होगी। टॉम हैंक्स और एमा वॉटसन अभिनीत ये साइंटिफिक थ्रिलर फिल्म है। ये फिल्म डेव एग्गर्स की किताब 'द सर्कल' पर आधारित है। जेम्स पोंसोल्ड्ट निर्देशित इस फिल्म को भारत में एमवीपी एंटरटेनमेंट पेश कर रहा है। फिल्म में मे (वॉटसन) को दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी और सोशल मीडिया कंपनी में काम पर रखा जाता है।
जैसे-जैसे वह तरक्की करती जाती है, कंपनी के संस्थापक इमोन बेली (हैंक्स) उसे अपनी सीमाओं से परे जाकर काम करने के लिए कहते हैं। जिससे उसकी सारी निजता, आचार नीति और व्यक्तिगत आजादी प्रभावित होने लगती है। भारत में पीवीआर पिक्चर्स के साथ सहयोग से एमवीपी एंटरटेनमेंट की एक और फिल्म 'वेलेरिअन एंड द सिटी ऑफ ए थाउजेंड प्लैनेट्स' भी रिलीज होने जा रही है।डेन डेहान और कारा डेलीविंगने अभिनीत 'वेलेरिअन एंड द सिटी ऑफ ए थाउजेंड प्लैनेट्स' 21 जुलाई को रिलीज होगी।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates



0 comments: